मेष चू,चे,चो, ला,ली,लू,ले,लो,अ
लोहा, लोहा-मशीनरी, हार्डवेयर, सरिया, सीमैंट, टिम्बर, प्लाई इत्यादि का काम करने वालों को अपनी कामकाजी भागदौड़ की अच्छी रिटर्न मिलेगी।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष चू,चे,चो, ला,ली,लू,ले,लो,अ
लोहा, लोहा-मशीनरी, हार्डवेयर, सरिया, सीमैंट, टिम्बर, प्लाई इत्यादि का काम करने वालों को अपनी कामकाजी भागदौड़ की अच्छी रिटर्न मिलेगी।
वृष ई,उ,ए,ओ,वा,वी,वु,वे,वो
रकारी-गैर सरकारी कामों में कामयाबी मिलेगी, शत्रु भी आपके समक्ष ठहरने की हिम्मत न कर सकेंगे, बड़े लोगों के रुख पर भरोसा कर सकते हैं।
मिथुन क,की,कु,घ,छ,के,को,ह
आप अपने कामों को पूरे जोश, उत्साह, हिम्मत के साथ निपटाने में सफल हो सकते हैं, तेज प्रभाव बना रहेगा, मगर सेहत की संभाल रखें।
कर्क हि,हे,हु,हो,डा,डी,डू,डे,डो
खान-पान संभल-संभाल कर करना चाहिए क्योंकि ग्रह सेहत को बिगाड़ने वाला है, लेन-देन के काम भी लापरवाही से न करें, सफर भी न करें।
सिंह मा,मी,मू,मे,मो,टा,टी,टु,टे
व्यापारिक तथा कामकाजी दशा अच्छी, यत्नों-प्रोग्रामों में विजय मिलेगी, हर मामले के प्रति दोनों पति-पत्नी की एक जैसी सोच-अपरोच रहेगी।
कन्या टो,पा,पी,पू,ष,ण,ठे,पे,पो
चूंकि शत्रु आपको परेशान करने के लिए अपनी शरारतें-सरगर्मियां जारी रख सकते हैं, इसलिए उनसे यथा संभव सावधानी रखनी चाहिए।
तुला रा,री,रू,रे,रो,ता,ती,तू,ते
आम सितारा जोरदार, स्कीमें-प्रोग्राम मैच्योर होंगे, वैसे भी आप हर तरह से हावी, प्रभावी विजयी रहेंगे, मान-सम्मान की प्राप्ति।
वृश्चिक तो,ना,नी,नू,ने, यो,या,यि,यु
प्रापर्टी के साथ जुड़े किसी काम को हाथ में लेने पर बेहतर नतीजा मिलने की आशा, मगर अपने क्रोध पर कंट्रोल रखना जरूरी होगा।
धनु ये,यो,भा,भी,भू,धा,फ,ढ,भे
मित्रों, सज्जन-साथियों से सहयोग तो मिलेगा मगर आपको ज्यादा मेहनत, भागदौड़ करनी पड़ सकती है, धार्मिक कामों में ध्यान।
मकर भो,जा,जी,जू,खि, खा,खु, खो, गा,गि
व्हीकल्स की सेल-परचेज या उन्हें डैकोरेट करने का काम करने वालों को अपने कामों में लाभ मिलेगा, कामकाजी प्रोग्रामिंग आगे बढ़ेगी।
कुंभ गू,गे,गो,सा,सी,सू,से,सो,द
अर्थ तथा कारोबारी स्थिति अच्छी, जिस काम के लिए यत्न करेंगे उसमें कुछ न कुछ पेशकदमी जरूर होगी, वैसे मन कुछ अशांत सा रहेगा।
मीन दा,दु,थ,झ,दे,दो,चा,चि
उलझनों वाले सितारे के कारण जहां आपकी मुश्किलें-समस्याएं सिर उठा सकती हैं, वहां आपको कोई भी काम जल्दबाजी में फाइनल करने से भी बचना चाहिए।