Edited By Riya bawa,Updated: 11 Jan, 2020 03:01 PM

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की ओर से चार्टर्ड अकाउंटेंट परीक्षा...
नई दिल्ली: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की ओर से चार्टर्ड अकाउंटेंट परीक्षा का परिणाम अगले हफ्ते जारी हो सकता है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर पाएंगे। बता दें कि इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया सीए परीक्षा आयोजित कराता है।

इंस्टीट्यूट का कहना है कि नतीजे 16 जनवरी या 17 जनवरी को घोषित किए जा सकते हैं। सीए अंतिम परीक्षा के नतीजों के साथ-साथ आईसीएआई ऑल इंडिया मेरिट लिस्ट भी जारी करेगा। गौरतलब है कि पिछले साल नतीजे 23 जनवरी को जारी किए गए थे। जो उम्मीदवार अपने ईमेल और फोन पर नतीजों के अलर्ट पाना चाहते हैं वे 13 जनवरी से खुद को रजिस्टर करा सकते हैं।
ऐसे करें चेक
स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक करने के लिए की विभाग की वेबसाइट icaiexam.icai.org पर जाएं
वेबसाइट पर दिए गए Result के लिंक पर क्लिक करें
रोल नंबर भरकर सबमिट करें.
आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
भविष्य के लिए आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे।