Edited By Mansi,Updated: 30 Dec, 2025 04:27 PM

संजय मिश्रा और नीना गुप्ता की फिल्म वध 2 अपनी घोषणा के बाद से ही लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। फिल्म का हाल ही में 56वें IFFI 2025 में प्रीमियर हुआ, जहां दर्शकों और समीक्षकों दोनों से इसे जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली।
नई दिल्ली/टीम डिजिटल। संजय मिश्रा और नीना गुप्ता की फिल्म वध 2 अपनी घोषणा के बाद से ही लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। फिल्म का हाल ही में 56वें IFFI 2025 में प्रीमियर हुआ, जहां दर्शकों और समीक्षकों दोनों से इसे जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली।
मजेदार सोशल मीडिया एक्टिविटी
फिल्म के मेकर्स लगातार दिलचस्प अपडेट्स के जरिए दर्शकों के बीच उत्साह बनाए हुए हैं। जैसे ही साल 2025 खत्म हो रहा है और हम नए साल में कदम रख रहे हैं, टीम ने फिल्म की 2026 रिलीज़ से पहले एक मज़ेदार और आम लोगों से जुड़ी सोशल मीडिया एक्टिविटी शुरू की है। इस ट्रेंड के तहत सेलिब्रिटीज़ उन आदतों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें वे आने वाले साल में छोड़ना चाहते हैं, और यही उनका प्रतीकात्मक ‘वध’ है।
इस ट्रेंड से हाल ही में अजय देवगन भी जुड़े, जिन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर कर 2026 में छोड़ने वाली आदतों को टिक किया। इससे पहले नुसरत भरूचा, सनी सिंह, मनजोत सिंह समेत कई कलाकार इस एक्टिविटी का हिस्सा बन चुके हैं और नए साल में किन आदतों को पीछे छोड़ना चाहते हैं, यह बता चुके हैं।
एक स्पिरिचुअल सीक्वल के रूप में वध 2 अपनी पिछली फिल्म की भावना को आगे बढ़ाती है, लेकिन नई कहानी के साथ भावनाओं की गहराई, सही-गलत की टकराहट और इंसानी रिश्तों को और करीब से दिखाती है। लव फिल्म्स की प्रस्तुति वध 2 को जसपाल सिंह संधू ने लिखा और निर्देशित किया है। फिल्म का निर्माण लव रंजन और अंकुर गर्ग ने किया है। यह फिल्म 6 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है।