एमी विर्क ने जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे राजवीर जवंदा की सेहत पर दिया नया अपड़ेट

Edited By Updated: 01 Oct, 2025 05:00 PM

ammy virk gives a new on the health of rajveer jawanda

पंजाबी सिंगर और एक्टर राजवीर जawanda हाल ही में हिमाचल के बद्दी के पास हुए गंभीर बाइक एक्सीडेंट के बाद मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती हैं। उन्हें सिर और रीढ़ की गंभीर चोटें आई हैं और हालत नाज़ुक बनी हुई है। अम्मी विर्क, दिलजीत दोसांझ और गिप्पी...

नेशनल डेस्क : मशहूर पंजाबी गायक और अभिनेता राजवीर जावंदा कुछ दिन पहले हिमाचल प्रदेश के बद्दी के पास हुए एक भीषण सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। 35 वर्षीय राजवीर अपनी बाइक से जा रहे थे तभी उनका एक्सीडेंट हो गया। हादसे में उन्हें सिर और रीढ़ की हड्डी पर गहरी चोटें आईं। फिलहाल वह मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं और उनकी हालत नाज़ुक बनी हुई है।

अस्पताल से मिली जानकारी

30 सितंबर को अस्पताल की ओर से जारी बयान में बताया गया कि राजवीर की न्यूरोलॉजिकल स्थिति अभी भी क्रिटिकल है। डॉक्टरों के अनुसार, उनके दिमाग में ऑक्सीजन की कमी से बदलाव (Hypoxic Changes) पाए गए हैं और रीढ़ की हड्डी के ऊपरी हिस्से (Cervical and Dorsal Spine) में गंभीर चोटें हैं। इसके चलते उनके हाथ-पैरों में काफी कमजोरी है और हालत को जीवन-घातक बताया गया है।

अम्मी विर्क ने दी भावुक अपडेट

1 अक्टूबर को पंजाबी स्टार एमी विर्क ने इंस्टाग्राम पर राजवीर की एक तस्वीर शेयर की। उन्होंने पंजाबी भाषा में लिखा कि – 'राजवीर वीर की धड़कन अब स्थिर है। कुदरत अपनी मेहरबानी दिखा रही है और हमारी दुआएँं असर कर रही हैं। राजवीर हिम्मत से लड़ रहा है।' इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर फैन्स ने बड़ी संख्या में कमेंट कर राजवीर के लिए दुआएं और शुभकामनाएं भेजीं।

राजवीर के साथ हुआ हादसा 

जानकारी के अनुसार, यह हादसा शनिवार सुबह हुआ। शुरुआत में राजवीर को पास के सिविल अस्पताल ले जाया गया था, जहां उन्हें कार्डियक अरेस्ट भी आया। बाद में हालत बिगड़ने पर उन्हें मोहाली के फोर्टिस हॉस्पिटल शिफ्ट किया गया।

समर्थन और दुआओं की लहर

राजवीर के लिए पूरे पंजाब और मनोरंजन जगत से लगातार समर्थन मिल रहा है। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान खुद अस्पताल जाकर उनका हालचाल ले चुके हैं। वहीं दिलजीत दोसांझ, गिप्पी ग्रेवाल सहित कई कलाकारों ने सोशल मीडिया पर फैन्स से अपील की है कि वे राजवीर की जल्दी स्वस्थ होने की दुआ करें।

यह भी पढ़ें - दिलजीत दोसांझ ने जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे राजवीर जवंदा को लेकर कह दी ये बड़ी बात

राजवीर जावंदा का करियर

राजवीर जावंदा ने अपने गानों जैसे 'काली जवांदे दी', 'मेरा दिल' और 'सरदारी' से दर्शकों का दिल जीता है। इसके अलावा वह पंजाबी फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं। उन्हें बाइक राइडिंग का शौक था और अक्सर सोशल मीडिया पर अपने सफ़र के वीडियो शेयर करते थे। हादसे से एक दिन पहले ही उन्होंने अपने नए गाने का प्रमोशनल वीडियो भी साझा किया था।

 

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!