अनंत वी जोशी की डबल जीत: 'कटहल' और '12वीं फेल' ने राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में मचाया धमाल

Updated: 02 Aug, 2025 10:00 AM

anant joshi won national film award for  kathal  and  12th fail

​​​​​​​अनंत वी जोशी के करियर में यह एक ऐतिहासिक पल है, जब उनकी दो अहम फिल्में — कटहल और 12वीं फेल को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में सबसे बड़े सम्मान प्राप्त हुए हैं।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। अनंत वी जोशी के करियर में यह एक ऐतिहासिक पल है, जब उनकी दो अहम फिल्में — कटहल और 12वीं फेल — को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में सबसे बड़े सम्मान प्राप्त हुए हैं। कटहल को सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म और 12वीं फेल को सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का पुरस्कार मिला है।

शैली में भले ही दोनों फिल्में अलग हों, लेकिन अपने यथार्थवादी दृष्टिकोण और प्रभावशाली कहानियों के ज़रिए इन्होंने अनंत की अद्भुत अभिनय क्षमता को सामने लाया है — चाहे वो छोटे शहर का हवलदार हो जो अजीबो-गरीब केसों में उलझा हो, या चंबल से आया एक युवा जो कठिनाइयों के बीच अपने सपनों का पीछा करता है।

राष्ट्रीय सम्मान पर प्रतिक्रिया देते हुए अनंत जोशी ने कहा: "कटहल और 12वीं फेल का हिस्सा बनना अपने आप में गर्व की बात है — और अब दोनों फिल्मों को राष्ट्रीय पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का खिताब मिलना मेरे लिए बेहद खास है। मैं कटहल के लिए गुनीत मोंगा, अचिन जैन और एकता कपूर का, और 12वीं फेल के लिए विधु विनोद चोपड़ा सर का तहे दिल से आभारी हूं कि उन्होंने इतनी सशक्त कहानियों का साथ दिया। इन दोनों फिल्मों को और भी खास बनाता है यह तथ्य कि ये सच्ची घटनाओं से प्रेरित हैं।

मुझे इन फिल्मों में निभाए गए किरदारों के लिए भरपूर प्यार मिला है और अब ऐसे प्रतिष्ठित पुरस्कारों से सम्मानित होना बेहद प्रेरणादायक है। मैं आगे भी ऐसी कहानियों का हिस्सा बनना चाहूंगा जो समाज से जुड़ी हों, सोच को झकझोरें और साथ ही दर्शकों का मनोरंजन भी करें। आज जब ये फिल्में राष्ट्रीय मंच पर सम्मानित हुई हैं, तो मुझे इनका हिस्सा बनने पर बेहद सौभाग्य महसूस हो रहा है।”

लगातार शानदार परफॉर्मेंस और अब राष्ट्रीय पुरस्कारों की चमक के साथ, अनंत वी जोशी ने खुद को एक गंभीर, संवेदनशील और प्रभावशाली अभिनेता के रूप में स्थापित किया है — एक ऐसा कलाकार जो कंटेंट-ड्रिवन सिनेमा को न सिर्फ अपनाता है, बल्कि उसमें जान भी डालता है।

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!