नए कलाकार अर्हान पटेल महेश भट्ट की फिल्म ‘तू मेरी पूरी कहानी’ से करने जा रहे हैं बड़ा पर्दे पर डेब्यू!

Updated: 11 Sep, 2025 04:33 PM

arhaan patel become hero in tu meri puri kahani

महेश भट्ट की आने वाली लव स्टोरी “तू मेरी पूरी कहानी” सिर्फ अपनी कहानी को लेकर ही नहीं, बल्कि इसके अनोखे कास्टिंग चुनाव की वजह से भी चर्चा में है।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। महेश भट्ट की आने वाली लव स्टोरी “तू मेरी पूरी कहानी” सिर्फ अपनी कहानी को लेकर ही नहीं, बल्कि इसके अनोखे कास्टिंग चुनाव की वजह से भी चर्चा में है। इस फिल्म से नए कलाकार अर्हान पटेल बड़े पर्दे पर कदम रख रहे हैं और फिल्म में लीड रोल रोहन का किरदार निभाएंगे। यह फैसला, यानी किसी स्थापित स्टार के बजाय नए चेहरे को मौका देना, भट्ट कैंप की पहचान रहा है जिसने हमेशा इंडस्ट्री को नए टैलेंट दिए हैं।

छोटे शहर से सिल्वर स्क्रीन तक
अर्हान पटेल की जर्नी एक सच्चा बॉलीवुड सपना है। मध्यप्रदेश के छोटे से शहर सीहोर से आने वाले अर्हान का कोई एक्टिंग बैकग्राउंड नहीं था और वे एक साधारण नौकरी कर रहे थे। उनका सादा और सच्चा व्यक्तित्व ही फिल्म के निर्माताओं की नजर में आ गया। प्रोडक्शन से जुड़े एक करीबी सूत्र के मुताबिक, टीम एक ऐसे नए चेहरे की तलाश में थी जो रोहन के किरदार को असलियत के साथ निभा सके और यह सब उन्हें अर्हान में मिला।

टर्निंग पॉइंट तब आया जब अर्हान की पहली मुलाकात महेश भट्ट से हुई। उस पल वे इमोशन में रो पड़े — और यही सच्चाई फिल्म की टीम को भा गई। उनका यह नैचुरल इमोशनल रिएक्शन इस बात का सबूत था कि वे इस किरदार को पूरी ईमानदारी से निभा पाएंगे। टीम का मानना था कि कोई भी स्थापित कलाकार उस असलियत को परदे पर नहीं ला सकता जो अर्हान की सादगी और सच्चाई में है।

बड़ी टीम, नया टैलेंट
“तू मेरी पूरी कहानी” को इंडस्ट्री की दिग्गज टीम बना रही है। महेश भट्ट हैं क्रिएटिव विज़नरी, जबकि फिल्म का संगीत तैयार कर रहे हैं अनु मलिक। फिल्म का निर्माण अजय मुरडिया और विक्रम भट्ट के नेतृत्व में हो रहा है। पटकथा श्वेता बोथरा और सुहृता दास ने लिखी है, और निर्देशन भी सुहृता दास ही कर रही हैं। यह फिल्म एक संवेदनशील और यथार्थवादी प्रस्तुति का वादा करती है। बेहतरीन टीम और एक नए सितारे के साथ, “तू मेरी पूरी कहानी” रोमांटिक जॉनर में एक नया रंग भरने के लिए तैयार है।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!