आयुष्मान ने ताहिरा के कैंसर रिलैप्स और इस दिवाली के पारिवारिक उल्लास पर साझा किए विचार

Updated: 24 Oct, 2025 03:50 PM

ayushmann shares thoughts on thama success

बॉलीवुड स्टार आयुष्मान खुराना ने अपनी हालिया रिलीज़ ‘थामा’ की सफलता पर एक भावनात्मक नोट साझा किया है।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड स्टार आयुष्मान खुराना ने अपनी हालिया रिलीज़ ‘थामा’ की सफलता पर एक भावनात्मक नोट साझा किया है। फिल्म लगातार बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है और अपनी रिलीज के बाद से ही दर्शकों के दिलों में जगह बना रही है।

थामा  के साथ आयुष्मान ने MHCU (Maddock Horror Comedy Universe) की ऑरिजिन स्टोरीज़ — स्त्री, भेड़िया और मुंजा  में अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग दी है (25.11 करोड़ रुपये नेट), जो उनके करियर की भी सबसे बड़ी ओपनिंग है।

यह फिल्म दिवाली के मौके पर रिलीज हुई और पारिवारिक दर्शकों के बीच खूब पसंद की जा रही है। इसी खुशी के मौके पर आयुष्मान ने इंस्टाग्राम पर अपने परिवार और परेश रावल के साथ कुछ तस्वीरें और वीडियो साझा किए, जिनके साथ उन्होंने एक दिल छू लेने वाला कैप्शन लिखा: 

“इस परिवार ने पिछले कुछ सालों में बहुत कुछ देखा है। ‘थम्मा’ की सफलता हमारे लिए एक खूबसूरत दिव्य प्रकाश जैसी है। यह यहां मौजूद सभी छोटे-बड़े लोगों की सामूहिक प्रार्थनाओं का परिणाम है।

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Ayushmann Khurrana (@ayushmannk)

‘आयुष्मान भवः’ — यही मेरे पिता कहा कहते थे जब भी मैं उनके चरण छूता था। जब परेश जी ने फिल्म में ‘आयुष्मान भवः’ कहा, तो ऐसा लगा जैसे मेरे पिता, मेरे संरक्षक देवदूत, मुझे आशीर्वाद दे रहे हों। मेरे परिवार, मेरे दिवंगत पिता और दर्शकों ने थामा  को अपार प्रेम दिया है। अगर किसी दिन आप मुझे किसी थिएटर में भावनाओं से भरे हुए देखें, तो हैरान मत होना — मैं बस ‘हाय’ और ‘थैंक यू’ कहने आया होऊंगा!”

थामा  ने अब तक ₹58.79 करोड़ (नेट) का शानदार कलेक्शन दर्ज किया है और आयुष्मान के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बन चुकी है। एक बार फिर यह साबित करते हुए कि आयुष्मान खुराना अपने क्वर्की सिनेमा और अनोखे चयन से न केवल दर्शकों के दिल जीतते हैं, बल्कि निर्माताओं के लिए भी भरोसेमंद स्टार हैं जो शानदार निवेश पर रिटर्न सुनिश्चित करते हैं।

 

Related Story

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!