अमेजन MX प्लेयर के राइज़ एंड फॉल शुरू होने से पहले ही अशनीर ग्रोवर ने 5 कंटेस्टेंट्स को कहा ‘नो थैंक्यू’

Updated: 20 Aug, 2025 06:29 PM

even before the rise and fall of amazon mx player started ashneer grover

अमेजन MX प्लेयर के आने वाले रियलिटी शो राइज़ एंड फॉल का ड्रामा तो कैमरे ऑन होने से पहले ही शुरू हो गया है।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। अमेजन MX प्लेयर के आने वाले रियलिटी शो राइज़ एंड फॉल का ड्रामा तो कैमरे ऑन होने से पहले ही शुरू हो गया है। खबरें उड़ रही थीं कि शो के लिए धनश्री वर्मा को फाइनल कर लिया गया है, और कंटेस्टेंट्स की फाइनल लिस्ट को लेकर सस्पेंस और भी बढ़ गया है। इसी बीच एक नया ट्विस्ट सामने आया है। प्रोडक्शन से जुड़े एक सोर्स ने बताया कि होस्ट अशनीर ग्रोवर ने सिर्फ शो एंकर करने के लिए साइन नहीं किया, बल्कि खुद कास्टिंग की कमान भी संभाल ली है।

सोर्स ने ये भी बताया कि अशनीर ने खुद ही ओरिजिनल शॉर्टलिस्ट में से पाँच नाम काट दिए, यह कहकर कि वे ‘बहुत बोरिंग’ हैं या ‘गेम के लिए तेज़ नहीं’। बाकी रियलिटी शोज़ की तरह यहाँ सिर्फ स्टार पावर पर ध्यान नहीं दिया गया। बल्कि अशनीर ने ऐसे लोगों को चुना है जो स्ट्रैटेजी, समझदारी और ड्रामा लेकर आएंगे।

सोर्स का कहना था, “वो यहाँ सिर्फ सेफ चॉइसेज़ के लिए नहीं थे। वो लगातार ऐसे कंटेस्टेंट्स पर जोर दे रहे थे जिनमें अलग पहचान हो, जो स्ट्रैटेजिक सोचें और खेल में हलचल मचाएँ।” अगर ये बात सही साबित होती है तो राइज़ एंड फॉल में सिर्फ अशनीर की होस्टिंग ही नहीं दिखेगी, बल्कि हर कंटेस्टेंट पर उनका अप्रूवल भी नज़र आएगा। और मिस्टर ग्रोवर को जानते हुए, दर्शक समझ सकते हैं कि शो में सिर्फ आतिशबाज़ी ही देखने को मिलेगी।

राइज़ एंड फॉल बहुत जल्द ही सिर्फ अमेजन MX प्लेयर पर स्ट्रीम होने वाला है। इसे आप MX प्लेयर ऐप पर मोबाइल और कनेक्टेड टीवी पर देख सकते हैं। इसके अलावा यह अमेज़न शॉपिंग ऐप, प्राइम वीडियो, फायर टीवी और एयरटेल एक्सट्रीम पर भी उपलब्ध रहेगा।

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!