चार्ट्स पर टॉप पर पहुँचा ‘टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल’, बना प्राइम वीडियो का सबसे हिट अनस्क्रिप्टेड शो

Edited By Updated: 28 Nov, 2025 06:33 PM

too much with kajol and twinkle topped the charts

निजे एशिया द्वारा तैयार और प्रोड्यूस किया गया यह शो, जिसकी मेज़बानी काजोल और ट्विंकल खन्ना ने की है, ओप्पो द्वारा पेश किया गया है और कोहलर, कल्याण ज्वेलर्स और फेवी क्विक इसके को-प्रेज़ेंटर हैं।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बनिजे एशिया द्वारा तैयार और प्रोड्यूस किया गया यह शो, जिसकी मेज़बानी काजोल और ट्विंकल खन्ना ने की है, ओप्पो द्वारा पेश किया गया है और कोहलर, कल्याण ज्वेलर्स और फेवी क्विक इसके को-प्रेज़ेंटर हैं। देश के 93% से ज़्यादा पिनकोड तक पहुँचते हुए, टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल प्राइम वीडियो की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली अनस्क्रिप्टेड ओरिजिनल सीरीज़ बन गई है।

प्राइम वीडियो, भारत की सबसे पसंदीदा एंटरटेनमेंट डेस्टिनेशन, ने अपनी अनस्क्रिप्टेड ओरिजिनल सीरीज़ टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल के पहले सीज़न की जबरदस्त सफलता का जश्न मनाया है। अपने डेब्यू सीज़न में यह टॉक शो एक हिट साबित हुआ, जो भारत के 93% से अधिक पिनकोड तक पहुंचा और प्राइम वीडियो की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली अनस्क्रिप्टेड सीरीज़ का खिताब अपने नाम कर लिया है।

इस टॉक शो की मेज़बानी काजोल और ट्विंकल खन्ना ने की और इसे बनिज़े एशिया ने प्रोड्यूस किया है। सामान्य सीज़न में इसमें बॉलीवुड के सबसे बड़े स्टार्स ने हिस्सा लिया, जैसे सलमान खान, आमिर खान, अक्षय कुमार, सैफ अली खान, आलिया भट्ट, कृति सेनन, वरुण धवन, करण जौहर और कई और, और इसे खास एपिसोड के साथ और भी खास बनाया गया जिसमें क्रिकेट वर्ल्ड कप चैंपियंस जेमिमा रोड्रिग्स और शफाली वर्मा ने शिरकत की थी। भारत में और दुनिया के 240+ देशों और इलाकों में स्ट्रीमिंग होने के साथ, टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाले शो में से एक बन गया है, जिससे इसने प्राइम वीडियो की सबसे सफल अनस्क्रिप्टेड सीरीज़ होने का दर्जा अपने नाम कर लिया है।

निखिल माधोक, डायरेक्टर और हेड ऑफ ओरिजिनल्स, प्राइम वीडियो, इंडिया ने कहा “टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल को मिला जबरदस्त रिस्पॉन्स इस बात का सबूत है कि इसने टॉक शो में एक ताज़ा और नया नजरिया लाया है, और इसे प्राइम वीडियो की अब तक की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली अनस्क्रिप्टेड सीरीज़ बना दिया।"
उन्होंने आगे कहा, “इस शो को खास बनाता है हमारे होस्ट्स की कमाल की जोड़ी, जो पूरी तरह से खुलकर, बेझिझक और बिना रोक-टोक अपनी सोच रखती हैं। उनकी कमाल की केमिस्ट्री एक-दूसरे और सेलेब्रिटी मेहमानों के साथ पूरे देश में चर्चाओं को पैदा करती है, मजबूत और अलग नजरिए को उजागर करती है, जिससे यह शो सच में सुर्खियों में रहने वाला बन गया है।”

मिणालिनी जैन, ग्रुप चीफ़ डेवलपमेंट ऑफिसर, बनिजय एशिया और एंडेमोल शाइन इंडिया ने कहा, "काजोल और ट्विंकल के साथ 'टू मच' एक फिनॉमिनोन बन गया क्योंकि इसने वह चीज़ दी जिसके लिए दर्शक आज तरस रहे हैं यानी अनफ़िल्टर्ड और मज़ाकिया बातचीत। जिस पल काजोल और ट्विंकल एक साथ आईं, हम जानते थे कि उनकी गतिशीलता कुछ ख़ास बनाएगी, लेकिन इसने जो चर्चा और कल्चरल बातचीत पैदा की, उसने हर उम्मीद को पार कर दिया। प्राइम वीडियो के साथ साझेदारी ने उस एनर्जी को और बढ़ाया और हमने मिलकर उनकी सबसे ज़्यादा देखी जाने वाली अनस्क्रिप्टेड सीरीज़ दी, जो सचमुच बिंग-वॉर्थी थी और जिसे नज़रअंदाज़ करना नामुमकिन था।"

ट्विंकल खन्ना ने कहा, “सीधी बात ये है कि काजोल और ट्विंकल के साथ ‘टू मच’ उन दोस्तों के साथ बैठने जैसा है, जहाँ माहौल बिल्कुल घर जैसा होता है। यहाँ सब आराम से रह सकते हैं, दिल की बात कह सकते हैं और उन किस्सों को याद कर सकते हैं जो आमतौर पर सिर्फ यादों में ही रह जाते हैं। सच बोलना और खुलकर बात करना हमारे शो की असली जान है। इसे लोगों तक पहुँचते हुए, ध्यान खींचते हुए, प्यार मिलते हुए और शो में कही बातों पर चर्चाएँ शुरू होते हुए देखना बहुत ही अच्छा और उत्साहित करने वाला है।”

काजोल ने आगे कहा, “अपने करियर के ज़्यादातर समय मैं सवालों के जवाब देने वाली रही हूँ, इंटरव्यू लेने वाली नहीं। ‘टू मच’ के लिए सोफ़े के दूसरी तरफ बैठना बहुत ही ताज़गी भरा था, खासकर ट्विंकल के साथ, जो वाकई सबसे मज़ेदार और तेज़ दिमाग वाली महिलाओं में से एक हैं जिन्हें मैं जानती हूँ। मेहमानों का अपनी असली और बिना रोक-टोक वाली एनर्जी लेकर आना, और दुनिया को उनका वो रूप दिखाना जो वे बहुत कम दिखाते हैं, ये सब बहुत खास था।”

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!