उड़िया सुपरस्टार प्रेम परीजा की हिन्दी एक्शन थ्रिलर फिल्म राम राज्य का फर्स्ट लुक आउट

Updated: 28 Aug, 2025 03:20 PM

first look out of prem parija s hindi film ram rajya

राम राज्य के खतरनाक एक्शन निर्देशन की ज़िम्मेदारी बॉलीवुड के मशहूर एक्शन डायरेक्टर विक्रम दहिया ने संभाली है, जिन्होंने प्रभास, शाहिद कपूर, राजकुमार राव जैसे लगभग सभी स्टार्स के साथ साहो, देवा, मालिक जैसी फ़िल्मों के एक्शन डिज़ाइन किए हैं।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। वर्ल्ड सिनेमा और पैन इंडिया फ़िल्मों के दौर में भारत की लगभग सभी क्षेत्रीय भाषाओं की फिल्में यह मुकाम हासिल कर चुकी हैं। और अब "राम राज्य द कटक सागा कंटीन्यू" उड़ीसा की अपनी तरह की पहली फिल्म होगी, जो पैन इंडिया रिलीज के साथ ग्लोबल दर्शकों के लिए आ रही है. 2023 की सुपरहिट उड़िया फिल्म कटक - शेषा रु आरम्भा की सीक्वल राम राज्य एक्शन फ़िल्मों के लिए नई मिसाल स्थापित करने जा रही है. राम राज्य, उड़िया और हिंदी दो भाषाओं में एक साथ रिलीज़ हो रही है। फिल्म का फर्स्ट टीजर ऑफिशियल चैनल पर रिलीज होकर लोकप्रियता हासिल कर रहा है. उड़िया सुपरस्टार प्रेम परीजा का लुक और एक्शन बहुत ही प्रभावी है और यह टीजर दर्शकों के लिए पूरी फिल्म देखने को उत्साहित कर रहा है. 

राम राज्य के खतरनाक एक्शन निर्देशन की ज़िम्मेदारी बॉलीवुड के मशहूर एक्शन डायरेक्टर विक्रम दहिया ने संभाली है, जिन्होंने प्रभास, शाहिद कपूर, राजकुमार राव जैसे लगभग सभी स्टार्स के साथ साहो, देवा, मालिक जैसी फ़िल्मों के एक्शन डिज़ाइन किए हैं। फिल्म के टीजर मे धांसू एक्शन की झलकियां नजर आती हैं. इसका बैकग्राउंड म्युज़िक हो या इसकी सिनेमेटोग्राफी अद्भुत है और कहीं से भी  क्वालिटी के मामले मे समझौता नहीं किया गया है. 

उड़ीसा के बाहर फिल्म के पहले भाग को प्रीक्वल के रूप में रिलीज़ किया जाएगा। प्रेम परीजा, कनिका मान, पूनम मिश्रा, अभिषेक पांडा और रोहित रॉय अभिनीत राम राज्य मे प्रतिभाशाली कलाकारों की एक बेहतरीन टीम है.

अनसमिश प्रोडक्शंस के बैनर तले निर्मित फिल्म दिसंबर 2025 मे रिलीज होगी. इस एक्शन ड्रामा के निर्माता और स्टोरी राइटर कुमार प्रीतम साहू, सह-निर्माता पूनम मिश्रा, निर्देशक सुधांशु मोहन साहू हैं. पटकथा और संवाद लेखक दिलीप चौधरी, संगीत और बैकग्राउंड म्युज़िक असद निज़ाम का है. फिल्म की शूटिंग कोलकाता और उड़ीसा की कई लोकेशन पर हुई है. 

उड़िया सुपरस्टार प्रेम परीजा का कहना है कि राम राज्य एक बेहतरीन एक्शन थ्रिलर फिल्म है. इसका प्रेजेंटेशन और कैमरा वर्क इस फिल्म को अन्य उड़िया फिल्मों से अलग बनाता है। हम सब काफी उत्साहित हैं कि फिल्म हिन्दी दर्शकों तक भी पहुंच रही है. फिल्म के टीजर को जिस तरह का रेस्पांस मिल रहा है वह अविश्वसनीय है.

फिल्म के प्रोड्यूसर कुमार प्रीतम साहू कहते हैं कि हम राम राज्य के माध्यम से हिंदी सहित दुनिया भर के दर्शकों का सामना करने के लिए तैयार हैं। फिल्म के पहले भाग को ऑडिएंस द्वारा मिले प्यार ने हमें इसके दूसरे पार्ट को बनाने के लिए प्रेरित किया और हमने सीक्वल मे दुगनी मेहनत की है, डब्ल एक्शन रखा है. फर्स्ट लुक को जितना सराहा जा रहा है हमें उम्मीद है कि दर्शक फिल्म को भी सिनेमाघरों मे इन्जॉय करेंगे.

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!