मिर्ज़ापुर से रक्तांचल तक: लोकप्रिय वेब शोज जो सीजन 3 या उससे आगे तक पहुंचे

Edited By Updated: 26 Dec, 2025 03:14 PM

from panchayat to delhi crime shows that thrived across seasons

OTT की तेज़ रफ्तार दुनिया में टिके रहना अपने आप में एक चुनौती है। दर्शकों की बदलती पसंद, बढ़ती लागत और व्यूअरशिप के दबाव के कारण कई वेब शोज़ दूसरे सीज़न तक भी नहीं पहुंच पाते।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। OTT की तेज़ रफ्तार दुनिया में टिके रहना अपने आप में एक चुनौती है। दर्शकों की बदलती पसंद, बढ़ती लागत और व्यूअरशिप के दबाव के कारण कई वेब शोज़ दूसरे सीज़न तक भी नहीं पहुंच पाते। ऐसे में किसी शो का तीसरे सीज़न या उससे आगे तक जाना उसकी लगातार लोकप्रियता, मज़बूत कहानी और वफादार फैनबेस का साफ़ संकेत होता है। नीचे दिए गए वेब शोज़ ने न सिर्फ़ अपने पहले सीज़न में दर्शकों का दिल जीता, बल्कि सांस्कृतिक चर्चा का हिस्सा भी बने जिसके चलते क्रिएटर्स और प्लेटफॉर्म्स ने इन्हें बार-बार आगे बढ़ाया।

पंचायत
ग्रामीण भारत में सेट एक सादगी भरी, रोज़मर्रा की ज़िंदगी पर आधारित कॉमेडी के रूप में शुरू हुआ पंचायत आज भारत की सबसे पसंदीदा वेब फ्रेंचाइज़ में से एक बन चुका है। अपने सहज किरदारों, हल्के-फुल्के हास्य और भावनात्मक गहराई के साथ इस शो ने साबित किया कि दिल जीतने के लिए भव्य ड्रामा ज़रूरी नहीं। लगातार मज़बूत कहानी और शानदार वर्ड-ऑफ-माउथ ने इसे कई सीज़न तक पहुंचाया, और हर सीज़न के साथ फुलेरा और दर्शकों का रिश्ता और गहरा होता गया।

मिर्ज़ापुर
मास अपील और कल्ट स्टेटस के मामले में मिर्ज़ापुर का मुकाबला कम ही शोज़ कर पाते हैं। सत्ता की जंग, यादगार किरदार और धमाकेदार डायलॉग्स से भरपूर यह क्राइम ड्रामा देखते ही देखते पॉप कल्चर फेनोमेनन बन गया। इसका तीसरे सीज़न तक पहुंचना इस बात का सबूत है कि इसकी दमदार कहानी और फैंस की उत्सुकता आज भी इस फ्रेंचाइज़ को ज़िंदा और चर्चा में बनाए हुए है।

द फैमिली मैन
जासूसी और घरेलू ज़िंदगी के बीच संतुलन बनाना आसान नहीं होता, लेकिन द फैमिली मैन ने यह फॉर्मूला बखूबी साध लिया। एक्शन, व्यंग्य और भावनात्मक कहानी का यह अनोखा मिश्रण दर्शकों को खूब भाया, जिससे यह भारत की सबसे सराही गई वेब सीरीज़ में शामिल हो गई। हर सीज़न के साथ बढ़ते दांव और मज़बूत लेखन इसकी लगातार लोकप्रियता को दर्शाते हैं।

रक्तांचल
1980 के दशक के उत्तर प्रदेश की पृष्ठभूमि में बनी रक्तांचल ने सत्ता, राजनीति और अपराध की कच्ची सच्ची तस्वीर पेश कर अपनी अलग पहचान बनाई। ज़मीनी कहानी और दमदार परफॉर्मेंस के दम पर इस शो ने एक वफादार दर्शक वर्ग तैयार किया, जिसने मेकर्स को इसे दो सीज़न से आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। विजय सिंह के किरदार में क्रांति प्रकाश झा के साथ इसका तीसरा सीज़न इस समय निर्माणाधीन है और दर्शकों को बेसब्री से इंतज़ार है।

दिल्ली क्राइम
सच्ची घटनाओं से प्रेरित दिल्ली क्राइम अपनी यथार्थवादी प्रस्तुति और कानून व्यवस्था से जुड़ी कहानियों के संवेदनशील ट्रीटमेंट के लिए अलग पहचान रखती है। आलोचकों की सराहना, अंतरराष्ट्रीय पहचान और शक्तिशाली अभिनय ने सुनिश्चित किया कि यह सीरीज़ एक सीज़न पर ही न रुके। हर नया अध्याय इसकी प्रासंगिकता और प्रभाव को और मज़बूत करता गया।

दिल से जुड़ी कॉमेडी से लेकर हाई-स्टेक्स क्राइम ड्रामा तक, ये शोज़ साबित करते हैं कि जब कंटेंट सच में दर्शकों से जुड़ता है, तो वे बार-बार लौटते हैं और प्लेटफॉर्म्स भी इस सफ़र को आगे बढ़ाने में खुशी-खुशी हामी भरते हैं।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!