Shaktimaan Returns: भारत का पहला सुपरहीरो आखिरकार वापस आ गया अब पॉकेट एफएम पर!

Updated: 10 Nov, 2025 01:38 PM

india first superhero back with shaktimaan returns

मुकेश खन्ना की आवाज़ में 40 एपिसोड की एक्सक्लूसिव ऑडियो सीरीज़, सभी यूज़र्स के लिए मुफ्त स्ट्रीमिंग के साथ उपलब्ध।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल।  देश के सबसे प्रिय सुपरहीरो शक्तिमान एक बार फिर ज़बरदस्त अंदाज़ में लौट आए हैं। ऑडियो सीरीज़ प्लेटफ़ॉर्म पॉकेट एफएम लेकर आया है ‘शक्तिमान रिटर्न्स’- एक 40 एपिसोड की रोमांचक और भावनात्मक ऑडियो सीरीज़, जिसमें खुद मुकेश खन्ना की आवाज़ गूंजेगी। यह सीरीज़ अब पॉकेट एफएम पर सभी यूजर्स के लिए मुफ्त स्ट्रीम हो रही है। एक नया युग। एक नई लड़ाई। एक नई कहानी। इस बार शक्तिमान का मिशन सिर्फ़ बुराई से लड़ने का नहीं, बल्कि मानवता को उसकी ही बनाई विनाशकारी शक्तियों से बचाने का है।
  ‘शक्तिमान रिटर्न्स’ में वह ऐसे शत्रु से भिड़ता है जो मानव की लालच और प्रकृति के अंधाधुंध दोहन से जन्मा है महातत्व। कभी संतुलन का रक्षक रहा यह अस्तित्व अब पृथ्वी को अपनी ही शैली में “सुधारने” पर आमादा है। 

दुनिया को बचाने के लिए शक्तिमान को पांच रहस्यमयी “मणियों के तत्वों” की खोज पर निकलना होगा। यह यात्रा उसे सिखाती है कि सच्ची शक्ति विनाश में नहीं, बल्कि करुणा और संतुलन में है।  करीब 10 घंटे लंबी इस सिनेमाई ऑडियो सीरीज़ में रोमांच, भावना और नैतिक जागृति का ऐसा संगम है जो साबित करता है — आज की अराजक दुनिया में भी प्रकाश की शक्ति अब भी उजली है।  गंगाधर शास्त्री, गीता विश्वास, महात्मा और टीआरपी बाबा जैसे प्रिय किरदारों के साथ यह भारत के ऑडियो एंटरटेनमेंट जगत की अब तक की सबसे बड़ी सुपरहीरो प्रस्तुतियों में से एक है। 

रोहन नायक, सीईओ और सह-संस्थापक, पॉकेट एफएम ने कहा, “हममें से बहुतों के लिए शक्तिमान पहला ऐसा हीरो था जिस पर हम सच में विश्वास करते थे। उसे वापस लाने का मकसद 90 के दशक को दोहराना नहीं, बल्कि यह दिखाना था कि भारतीय नायकों की कहानियां आधुनिक अंदाज़ में कितनी कालजयी बन सकती हैं। दशकों तक दुनिया सुपरहीरो के लिए अमेरिका की ओर देखती रही, लेकिन भारत के पास अपनी कथाएं और अपने ही नायक हैं जो हमारे मूल्यों और कल्पनाओं से बने हैं। ‘शक्तिमान रिटर्न्स’ के साथ हम एक ऐसे भारतीय सुपरहीरो को फिर से प्रस्तुत कर रहे हैं जो उद्देश्य, संतुलन और नैतिक शक्ति का प्रतीक है। हमें बेहद खुशी है कि हम उसे पॉकेट एफएम पर ला रहे हैं और यह तो बस शुरुआत है। आने वाले समय में हम और भी भारतीय सुपरहीरो को आधुनिक रूप में लेकर आएंगे।” 

मुकेश खन्ना, मूल शक्तिमान और इस दंतकथा के निर्माता ने कहा, “शक्तिमान को मैंने इसलिए बनाया था ताकि वह युवाओं में सत्य, निःस्वार्थता और साहस जैसी मूल भावनाओं को जगाए ये मूल्य कभी पुराने नहीं होते। जब पॉकेट एफएम ने मुझसे संपर्क किया, तो मैं उत्सुक था यह देखने के लिए कि ये आदर्श ऑडियो माध्यम के ज़रिए कैसे जीवंत होंगे। लेकिन जिस तरह उन्होंने इस कहानी को नई रूपरेखा में गढ़ा है और शक्तिमान की आत्मा को बरकरार रखा है, वह मुझे गहराई से छू गया। मुझे खुशी है कि शक्तिमान अब नई पीढ़ी से नई आवाज़ में बात कर रहा है।” 

विलन्स पैनिक मोड में! — 90 के दशक की नॉस्टेल्जिया वापसी 

लॉन्च का जश्न मनाने के लिए पॉकेट एफएम ने एक मज़ेदार ब्रांड फ़िल्म “डिस्ट्रेस्ड विलन्स” जारी की है, जिसमें 90 के दशक के बॉलीवुड के दिग्गज खलनायक — गुलशन ग्रोवर, रंजीत, शाहज़ाद खान, शाहबाज़ खान और मूल शक्तिमान विलन सुरेन्द्र पाल — अपने पुराने दुश्मन की वापसी से घबराए नज़र आते हैं।  

“अंधेरा...” से लेकर “बाय गॉड!” और “बैड मैन!” तक, यह फ़िल्म दर्शकों को एक नॉस्टेल्जिक सफर पर ले जाती है, जो अंत में शरारती अंदाज़ में फिर से वही डायलॉग गूंजाती है — “सॉरी शक्तिमान!” यह फ़िल्म पॉकेट एफएम की इन-हाउस क्रिएटिव टीम द्वारा कॉन्सेप्ट और एक्ज़िक्यूट की गई है। फ़िल्म यहां देखें:  

विनीत सिंह, एसवीपी और हेड, ब्रांड मार्केटिंग, पॉकेट एफएम ने कहा, “हम शक्तिमान की वापसी को ऐसे अंदाज़ में मनाना चाहते थे जो मज़ेदार, परिचित और नॉस्टेल्जिया से भरा हो। उन खलनायकों से बेहतर कौन हो सकता था जिन्होंने हमारे बचपन को इतना मनोरंजक बनाया? उन्हें एक ही फ्रेम में लाना अपने आप में एक उत्सव था। हमारा उद्देश्य था एक ऐसा पल बनाना जो लोगों के चेहरों पर मुस्कान लाए और यह एहसास कराए कि शक्तिमान आज भी हमारी सामूहिक स्मृतियों में गहराई से बसा है।” 

‘शक्तिमान रिटर्न्स’ के साथ पॉकेट एफएम सिर्फ़ नॉस्टेल्जिया को सम्मान नहीं देता, बल्कि ऑडियो स्टोरीटेलिंग के भविष्य को भी नया रूप देता है। यह सिर्फ़ एक सुपरहीरो की वापसी नहीं, बल्कि भारतीय पॉप कल्चर के उस नायक का पुनर्जागरण है जिसने एक पीढ़ी को सिखाया था-“शक्ति हमेशा अच्छे कर्मों में है।”

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!