Edited By Mehak,Updated: 29 Nov, 2025 02:33 PM

धर्मेंद्र के निधन के बाद बॉलीवुड और उनके चाहने वाले दुख में डूबे हैं। इसी बीच महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार हेमा मालिनी से मिलने उनके मुंबई स्थित घर पहुंचे। मुलाकात निजी और शांत माहौल में हुई, जहां उन्होंने हेमा मालिनी को सांत्वना दी और...
नेशनल डेस्क : बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के निधन के बाद पूरे देश में शोक की लहर है। ऐसे में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार मंगलवार दोपहर हेमा मालिनी से मिलने उनके मुंबई स्थित घर पहुंचे। यह मुलाकात पूरी तरह शांत और निजी माहौल में हुई, जहां उन्होंने हेमा मालिनी को सांत्वना देते हुए धर्मेंद्र की यादों पर बातचीत की।
अजीत पवार पहुंचे हेमा मालिनी के घर
धर्मेंद्र के निधन के अगले ही दिन अजीत पवार उनके परिवार के दुख में शामिल होने पहुंचे। हेमा मालिनी के घर पहुंचकर उन्होंने लिविंग रूम में बैठकर उनसे कुछ समय तक बात की। इस दौरान उन्होंने धर्मेंद्र के योगदान, उनकी लोकप्रियता और उनके स्वभाव का ज़िक्र किया। मुलाकात की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रही है।
हेमा मालिनी दिखीं भावुक
धर्मेंद्र के साथ लंबे समय तक पर्दे पर और निजी जीवन में जुड़ी रहीं हेमा मालिनी इस मुलाकात के दौरान बेहद भावुक नजर आईं। दोनों की बातचीत मीडिया की नजरों से दूर रखी गई और पूरी तरह सम्मानजनक माहौल में हुई। इस दौरान पूर्व CIDCO चेयरमैन प्रमोद हिंदुराव भी अजीत पवार के साथ मौजूद थे।
धर्मेंद्र को दी श्रद्धांजलि
सूत्रों के मुताबिक, बातचीत में अजीत पवार ने कहा कि धर्मेंद्र का जाना हिंदी सिनेमा के एक 'सुनहरे दौर का अंत' है। उन्होंने यह भी कहा कि धर्मेंद्र ने न सिर्फ अपनी फिल्मों से लोगों का दिल जीता, बल्कि अपनी सादगी और सरल स्वभाव से हर वर्ग में सम्मान पाया।