‘द बंगाल फाइल्स’ की इंटरनेशनल शुरुआत, अमेरिका के 10 शहरों में प्रीमियर का धमाका

Edited By Updated: 27 Jun, 2025 11:22 AM

international launch of  the bengal files

बढ़ती उत्सुकता के बीच मेकर्स ने अमेरिका में 10 बड़े मेगा प्रीमियर की घोषणा की है, जो 19 जुलाई को न्यू जर्सी से शुरू होंगे और 10 अगस्त को ह्यूस्टन में समाप्त होंगे।

मुंबई। इंडियन सिनेमा के सबसे साहसी फिल्ममेकर्स में से एक विवेक रंजन अग्निहोत्री अपने बेबाक अंदाज़ और दबी हुई सच्चाइयों को सामने लाने वाले कहानी कहने के अंदाज़ के लिए जाने जाते हैं। द ताशकंद फाइल्स और ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर द कश्मीर फाइल्स के बाद अब वह अपनी 'ट्रुथ ट्रिलॉजी' की तीसरी फिल्म द बंगाल फाइल्स लेकर आ रहे हैं। यह मच अवेटेड फिल्म भारत के इतिहास के एक और छिपे हुए हिस्से से परदा हटाने जा रही है।

बढ़ती उत्सुकता के बीच मेकर्स ने अमेरिका में 10 बड़े मेगा प्रीमियर की घोषणा की है, जो 19 जुलाई को न्यू जर्सी से शुरू होंगे और 10 अगस्त को ह्यूस्टन में समाप्त होंगे। इस प्रीमियर टूर में शिकागो, अटलांटा, वाशिंगटन डीसी, रैले, टाम्पा, फीनिक्स, लॉस एंजेलेस और सैन फ्रांसिस्को बे एरिया जैसे अहम शहरों में खास स्क्रीनिंग रखी गई है।

द बंगाल फाइल्स की मांग विदेशों में ज़बरदस्त तरीके से बढ़ रही है। इसी वजह से डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री से कई देशों में प्रीमियर कराने की मांग की जा रही है। इससे साफ है कि ये फिल्म सिर्फ इंडिया में ही नहीं, बल्कि बाहर भी लोगों को खूब पसंद आ रही है और इसे लेकर एक्साइटमेंट तेजी से बढ़ रही है।

 हाल ही में रिलीज़ हुआ द बंगाल फाइल्स का टीज़र अपने दमदार और तीखे विजुअल्स की वजह से हर तरफ चर्चा में आ गया है। दर्शकों और क्रिटिक्स दोनों ने इसे खूब सराहा है। हालांकि महाकाली को आग की लपटों में दिखाने वाला एक सीन थोड़ा विवादों में आ गया, लेकिन मेकर्स ने साफ कर दिया है कि फिल्म पूरी रिसर्च के आधार पर बनाई गई है। टीज़र में कही गई एक लाइन "अगर कश्मीर ने आपको दुखी किया, तो बंगाल आपको सता देगा" ने लोगों की उत्सुकता और भी बढ़ा दी है। अब फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट पहले से कहीं ज्यादा है।

 

USA, are you ready for The Bengal Files?

Grand Premieres across the USA
10 Cities. 1 Truth.
If The Kashmir Files hurt you… The Bengal Files will haunt you.

🇺🇸 NEVER AGAIN TOUR | Premieres from July 19 – August 10, 2025

Be the first in the world to watch.
BOOK YOUR SEATS NOW:… pic.twitter.com/EmAd2oxNFr

— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) June 27, 2025

द बंगाल फाइल्स को विवेक रंजन अग्निहोत्री ने लिखा और डायरेक्टेड किया है, और इसे अभिषेक अग्रवाल और पल्लवी जोशी ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी, अनुपम खेर और दर्शन कुमार मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। तेज नारायण अग्रवाल और आई एम बुद्धा द्वारा प्रस्तुत यह फिल्म विवेक की 'फाइल्स ट्रिलॉजी' का हिस्सा है, जिसमें द कश्मीर फाइल्स और द ताशकंद फाइल्स शामिल हैं। यह फिल्म 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!