Updated: 21 Aug, 2025 03:08 PM

इंटरनेट पर मचा धमाल! Kill एक्टर लक्षय छा गए Ba****ds of Bollywood प्रीव्यू में, King Khan ने दिया ताज ‘हमारी कहानी का बादशाह’
नई दिल्ली/टीम डिजिटल। इंटरनेट लक्ष्य के नाम पर पूरी तरह फिदा हो चुका है, आर्यन खान की Ba***ds of Bollywood के प्रीव्यू के बाद। फैन्स उनकी धांसू स्क्रीन प्रेज़ेन्स की तारीफ़ करते नहीं थक रहे और उन्हें “स्टार इन द मेकिंग” बता रहे हैं।
सोशल मीडिया पर शुरुआती प्यार की बाढ़ आ गई है किसी ने कहा “A treat to watch”, तो किसी ने टैग कर दिया “Biggest Emerging STAR of Hindi CINEMA”
Buzz को और बढ़ाते हुए, फिल्म के लॉन्च इवेंट में हुआ एक ‘पिक्चर-परफेक्ट’ मोमेंट जब Shah Rukh Khan ने खुद लक्ष्य को सिखाया स्टार वाली एंट्री और इंट्रोड्यूस किया उन्हें ऐसे: “हमारी कहानी का बादशाह।” Bollywood का नया चेहरा और स्क्रीन का शहंशाह बनने की तैयारी में लक्ष्य साफ-साफ बता रहे हैं अब मेरी बारी है!