शायद मेरा देशभक्ति से पिछले जन्म का कोई कनैक्शन, ऐसे ही रोल ऑफर होते हैं : मधुरिमा तुली

Updated: 04 Sep, 2025 02:09 PM

madhurima tuli exclusive interview with punjab kesari

लंबे ब्रेक के बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने वाली मधुरिमा ने पंजाब केसरी, नवोदय टाइम्स, जगबाणी और हिंद समाचार से खास बातचीत की। पेश हैं बातचीत के मुख्य अंश

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। फिल्म बेबी से दर्शकों के दिलों में अपनी पहचान बनाने वाली अभिनेत्री मधुरिमा तुली हाल ही में फिल्म तेहरान में नजर आईं। ज़ी5 पर रिलीज़ हुई इस फिल्म में उनके अभिनय की जमकर सराहना हो रही है। लंबे ब्रेक के बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने वाली मधुरिमा ने पंजाब केसरीनवोदय टाइम्स, जगबाणी और हिंद समाचार से खास बातचीत की। पेश हैं बातचीत के मुख्य अंश 

मधुरिमा तुली

प्रश्न 1: फिल्म ‘तेहरान’ को और उसमे आपके काम की तारीफ हो रही है। कैसा महसूस कर रही हैं?
जवाब:
बहुत अच्छा लग रहा है। सच कहूं तो तीन साल लगे इस फिल्म को रिलीज़ होने में और जब इतनी मेहनत के बाद दर्शकों से इतना प्यार मिल रहा है तो दिल खुश हो जाता है। मुझे बहुत सारे मैसेज आ रहे हैं तारीफें मिल रही हैं। यह सब थोड़ा ओवरव्हेल्मिंग है लेकिन बहुत ही अच्छा लग रहा है।

प्रश्न 2: इतने लंबे गैप के बाद फिल्म स्पेस में लौटना था घबराहट तो रही होगी?
जवाब:
बिल्कुल थी। सोच रही थी कि मेरा रोल कितना प्रभावशाली होगा या लोग उसे पसंद करेंगे भी या नहीं। आजकल का दौर ऐसा है कि जो दिखता है वही बिकता है। लेकिन भगवान की कृपा रही कि सब अच्छा हुआ और दर्शकों को फिल्म व मेरा किरदार पसंद आया। ये एक ऐसी फिल्म जो आज कल लोगों को देखनी पसंद आती है। 

प्रश्न 3: फिल्म तेहरान से जुड़ने का मौका कैसे मिला?
जवाब:
मैं उस समय कुछ म्यूजिक वीडियोज़ कर रही थी और लगातार ऑडिशन व लुक टेस्ट दे रही थी। तभी मेरे मैनेजर को कॉल आया। प्रोडक्शन हाउस को मेरी तस्वीरें भेजी गई थीं और उन्हें याद आया कि मैं बेबी में थी। उन्होंने लुक टेस्ट के लिए बुलाया और फिर मुझे कुछ सीन दिए। रोल छोटा था लेकिन असरदार था, तो मैंने तुरंत हां कर दी।दो हफ्ते इंतज़ार करना पड़ा और आखिरकार गुड न्यूज मिल गई।

प्रश्न 4: देशभक्ति जैसी फिल्मों में अक्सर कहानी हीरो या नेशन पर केंद्रित होती है। ऐसे में कभी लगा कि आपका किरदार दब जाएगा?
जवाब:
नहीं, मुझे ऐसा बिल्कुल नहीं लगा। मेरा मानना है कि आर्मी ऑफिसर्स या कॉप्स की ज़िंदगी में उनका परिवार बहुत अहम भूमिका निभाता है। फिल्म में मेरे किरदार वंदना की भी कहानी बहुत अहम है। वह एक महत्वपूर्ण जानकारी देती है जिससे कहानी आगे बढ़ती है। इसलिए मुझे असुरक्षा महसूस नहीं हुई।

प्रश्न 5: फिल्म की शूटिंग का अनुभव कैसा रहा?
जवाब:
शुरुआत में बहुत नर्वस थी। डर था कि कहीं कैमरे के सामने ब्लैंक न हो जाऊं क्योंकि सेट पर काफी सारे लोग होते हैं, आपके को-एक्टर्स होते है लेकिन जब आप तैयारी करके जाते हैं तो चीज़ें आसान हो जाती हैं। निर्देशक और सह-कलाकारों ने बहुत मदद की। उनकी वजह से काम आराम से और अच्छे से हो गया।

प्रश्न 6: छोटे रोल के बावजूद आपकी खूब तारीफ हो रही है। यह सुनकर कैसा लगता है?
जवाब:
सच बताऊं तो शब्द कम पड़ जाते हैं जब इतने बड़े-बड़े किरदारों के बीच मेरा भी नाम आ रहा है तो बहुत खुशी होती है। दर्शकों का प्यार ही असली इनाम है। आपको बताऊं कि लोग मुझे डीएम में पूछते थे  कि कहां थी अब तक।मैसेजेस आते रहते थे। मैंने बीच-बीच में कुछ काम किया, लेकिन मुझे ऐसे प्रोजेक्ट का इंतजार था। अब जब मिला है, तो खुशी है।

प्रश्न 7: आपकी फिल्मोग्राफी देखें तो ज्यादातर देशभक्ति से जुड़ी फिल्में हैं- बेबी, नाम शबाना, अवरोध और अब तेहरान। क्या यह इत्तेफाक है?
जवाब:
शायद मेरा देशभक्ति से कोई पिछले जन्म का कोई कनेक्शन है। सच कहूं तो मुझे ऐसे ही प्रोजेक्ट ऑफर होते हैं। जैसे  बेबी, नाम शबाना, अवरोध और अब तेहरान तो मुझे ऐसे ऑफर आते रहे और मेरी किस्मत की वो अपने आप पसंद आते गए और मैं उन्हें चुनने लगी। कभी-कभी तो लगता है कि किस्मत भी आपके जीवन में बड़ी भूमिका निभाती है जो मैं तकरीबन 10 साल बाद वापस आई वो भी इस प्रोजेक्ट के साथ और मुझे इस रोल ने काफी एक्साइट किया जो मैंने इसे किया। 

प्रश्न 8: आजकल सोशल मीडिया का जमाना है। एक्टर्स को एक्टिव रहना पड़ता है। इस गैप में आपने इंस्टाग्राम वगैरह को कैसे इस्तेमाल किया?
जवाब:
सच है कि गैप लेने से डर लगता है कि कहीं लोग भूल न जाएं। लेकिन इंस्टाग्राम से मदद मिलती है। लोग आपको वहां देखते हैं और कई बार वहीं से अच्छे रोल भी मिलते हैं। मैंने कोशिश की कि खुद को किताबों, फिल्मों और शोज से व्यस्त रखूं और सोशल मीडिया पर भी क्रिएटिव रहूं।

प्रश्न 9: आगे किन तरह के रोल्स करना चाहेंगी?
जवाब:
मैं हर तरह का रोल एक्सप्लोर करना चाहती हूं। अब तक पत्नी, वॉरियर प्रिंसेस, कॉप सब कर चुकी हूं। अब चाहती हूं कि ओटीटी और फिल्मों में और चैलेंजिंग किरदार मिलें।

प्रश्न 10: आने वाले समय में आपकी पाइपलाइन में क्या चल रहा है?
जवाब:
एक अमेज़न शो है 1.40 जिसमें संजय कपूर और अरबाज़ खान सर भी हैं। इसके अलावा अपनी कंपनी के लिए एक म्यूज़िकल शॉर्ट फिल्म बेखबर भी बनाई है। उम्मीद है कि दोनों प्रोजेक्ट्स जल्द आएंगे।

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!