पृथ्वीराज सुकुमारन,एटली और सुभाष घई ने की ‘टेढ़ी है पर मेरी है’ की सराहना

Edited By Updated: 13 Dec, 2025 04:58 PM

prithviraj sukumaran atlee and subhash ghai praised tedhi hai par meri hai

हाल ही में घोषित हुई रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘टेढ़ी है पर मेरी है’ को इंडस्ट्री से जबरदस्त शुरुआती सराहना मिल रही है।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। हाल ही में घोषित हुई रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘टेढ़ी है पर मेरी है’ को इंडस्ट्री से जबरदस्त शुरुआती सराहना मिल रही है। जितेंद्र कुमार और महवश की फ्रेश जोड़ी वाली इस फिल्म के टाइटल अनाउंसमेंट को लेकर भारतीय सिनेमा के कई दिग्गजों ने अपनी उत्सुकता और समर्थन जाहिर किया है। समकालीन ब्लॉकबस्टर निर्देशक एटली, बॉलीवुड के शोमैन सुभाष घई और साउथ के लोकप्रिय अभिनेता पृथ्वीराज सुकुमारन की प्रतिक्रियाएं इस प्रोजेक्ट के लिए एक मजबूत सकारात्मक संकेत मानी जा रही हैं।

रिकॉर्ड तोड़ एंटरटेनर्स के लिए जाने जाने वाले निर्देशक एटली ने फिल्म के अनाउंसमेंट पर अपनी खुशी जाहिर की। ‘जवान’ जैसी मेगा-ब्लॉकबस्टर के निर्देशक एटली ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए पूरी टीम को “Kudos” कहा और फिल्म के टाइटल को “Superb” बताया। उन्होंने टीम को शुभकामनाएं देते हुए इस नए सफर के लिए अपना समर्थन जताया।

इसी कड़ी में बॉलीवुड के दिग्गज फिल्ममेकर और शोमैन सुभाष घई ने भी फिल्म को अपना आशीर्वाद दिया। उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा करते हुए लिखा, “टेढ़ी है पर मेरी है की पूरी टीम को बधाई। यह वाकई बहुत प्रॉमिसिंग लग रही है। मेरी शुभकामनाएं।” घई का यह समर्थन दर्शाता है कि फिल्म ने शुरुआत से ही सीनियर फिल्ममेकर्स का ध्यान खींच लिया है।

साउथ इंडियन सिनेमा के बड़े नाम पृथ्वीराज सुकुमारन, भी फिल्म के सपोर्ट में आगे आए। उन्होंने फिल्म का पोस्टर अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए खासतौर पर प्रोड्यूसर्स को उनकी पहली प्रोडक्शन वेंचर के लिए बधाई दी। उनका संदेश था, “विशाल त्यागी और ईशान वर्मा को उनकी पहली प्रोडक्शन वेंचर के लिए ढेरों शुभकामनाएं!” यह व्यक्तिगत संदेश प्रोजेक्ट को मिल रही इंडस्ट्री की गर्मजोशी को और मजबूत करता है।

‘टेढ़ी है पर मेरी है’ को जयेश प्रधान निर्देशित कर रहे हैं और इसकी कहानी प्रदीप सिंह ने लिखी है। फिल्म का निर्माण ईशान शिल्पी वर्मा, विशाल त्यागी और अनवर अली खान कर रहे हैं, जो कुरी स्टूडियो और शैशा मोशन पिक्चर्स के साथ मिलकर इस प्रोजेक्ट को आगे बढ़ा रहे हैं।

एक हल्के-फुल्के, ह्यूमर से भरपूर और दिल को छू लेने वाले ट्रीट के तौर पर पेश की जा रही यह फिल्म अपने अनोखे टाइटल और टोन के कारण पहले ही चर्चा में आ चुकी है। बड़े फिल्ममेकर्स और कलाकारों से मिल रही यह शुरुआती तारीफ साफ संकेत देती है कि ‘टेढ़ी है पर मेरी है’ ने अपने सफर की शुरुआत एक मजबूत नोट पर की है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!