गहरे और अनदेखे राज़ से भरी है राघव जुयाल की सीरीज 'Gyaarah Gyaarah', दमदार है ट्रेलर

Updated: 25 Jul, 2024 05:38 PM

raghav juyal s series  gyaarah gyaarah  is full of deep and unseen secrets

करण जौहर और गुनीत मोंगा कपूर द्वारा मिलकर प्रोड्यूस की गई इस सीरीज का प्रीमियम 9 अगस्त को होगा।

नई दिल्ली। ZEE5 ने 'ग्यारह ग्यारह' का दिलो-दिमाग को झकझोर देने वाला ट्रेलर रिलीज कर दिया है, जो यकीनन समय और स्थान की सीमाओं को तोड़ता है। करण जौहर और गुनीत मोंगा कपूर द्वारा मिलकर प्रोड्यूस की गई इस सीरीज का प्रीमियम 9 अगस्त को होगा। यह सीरीज सवाल करती है कि क्या अतीत को बदलकर वर्तमान और भविष्य को बदलना संभव है। सीरीज का ट्रेलर एक ऐसी दुनिया में ले जाता है जहाँ असंभव भी संभव हो जाता है, और इस तरह वे समय के वजूद और इसकी ताकत के बारे में सोचने पर मजबूर हो जाते हैं। 

 

 करण जौहर- गुनीत मोंगा ने मिलकर बनाई है सीरीज
विजनरी डायरेक्टर, उमेश बिष्ट के निर्देशन में बनी सीरीज़ 'ग्यारह ग्यारह' में कृतिका कामरा, धैर्य करवा और राघव जुयाल जैसे दमदार कलाकारों ने मुख्य किरदार निभाए हैं, जबकि गौतमी कपूर, हर्ष छाया, पूर्णेंदु भट्टाचार्य, मुक्ति मोहन, और गौरव शर्मा जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नज़र आने वाले हैं।


करण जौहर और धर्माटिक एंटरटेनमेंट के अपूर्व मेहता, तथा सिख्या एंटरटेनमेंट के ऑस्कर विजेता फिल्म-मेकर्स गुनीत मोंगा कपूर और अचिन जैन द्वारा साथ मिलकर प्रोड्यूस की गई सीरीज़, 'ग्यारह ग्यारह' अलग-अलग ज़माने के दो पुलिस अधिकारियों के एक रहस्यमय वॉकी-टॉकी के ज़रिये एक-दूसरे से जुड़ने, तथा अतीत एवं वर्तमान पर इसके बटरफ्लाई इफेक्ट की बेहद दिलचस्प कहानी है। 

 

जबरदस्त है सीरीज का ट्रेलर
1990 के दशक के एक अनुभवी जासूस शौर्य अंथवाल, जिसका किरदार धैर्य करवा ने निभाया है, और एक युवा पुलिस अधिकारी युग आर्य (जिसका किरदार राघव जुयाल ने निभाया है) बातचीत के लिए इस्तेमाल होने वाले एक पेचीदा टूल के ज़रिये खुद को एक-दूसरे से जुड़ा हुआ पाते हैं, जो रात 11:11 बजे 60 सेकंड के लिए सक्रिय होता है। वामिका रावत (जिसका किरदार कृतिका कामरा ने निभाया है) नाम की पक्के इरादों वाली एक महिला कुछ वक़्त के इस उथल-पुथल के केंद्र में हैं, जिन्हें अनुभवी जासूस शौर्य अंथवाल के रहस्यमय तरीके से गायब होने से पहले उनसे सीखने का मौका मिला था जो अब मौजूदा दौर के युवा पुलिस अधिकारी, युग आर्य का मार्गदर्शन कर रही है। 

 

जब शौर्य और युग ठंडे पड़ चुके कुछ मामलों को सुलझाने के लिए साथ मिलकर काम करते हैं, तो वे अनजाने में ही एक ऐसे सिलसिले की शुरुआत कर देते हैं, जिसके बाद उनकी हर कामयाबी के साथ इतिहास की दिशा बदल जाती है। शौर्य और युग के बीच के इस अनोखे जुड़ाव से बेखबर वामिका अपने अधीन काम करने वाले युवा पुलिसवाले की इस बेजोड़ काबिलियत से हैरान है। यकीन से परे इन तीनों की यह जोड़ी, हरेक रहस्य के सुलझने के साथ ऑफिसर के गायब होने की घटना और उनके बीच के इस असंभव जुड़ाव के बारे में एक चौंका देने वाली सच्चाई के खुलासे के करीब पहुँच जाती है। समय को मात देने की कोशिश और समय को बदलने वाले अपने कार्यों के नतीजों से जूझते हुए, क्या वे अपने रहस्यमयी बंधन के पीछे छिपे राज़ को उजागर कर पाएंगे, या फिर बदलती किस्मत का बोझ सहना उनके लिए बहुत खतरनाक साबित होगा?

 

जब शौर्य और युग ठंडे पड़ चुके कुछ मामलों को सुलझाने के लिए साथ मिलकर काम करते हैं, तो वे अनजाने में ही एक ऐसे सिलसिले की शुरुआत कर देते हैं, जिसके बाद उनकी हर कामयाबी के साथ इतिहास की दिशा बदल जाती है। शौर्य और युग के बीच के इस अनोखे जुड़ाव से बेखबर वामिका अपने अधीन काम करने वाले युवा पुलिसवाले की इस बेजोड़ काबिलियत से हैरान है। यकीन से परे इन तीनों की यह जोड़ी, हरेक रहस्य के सुलझने के साथ ऑफिसर के गायब होने की घटना और उनके बीच के इस असंभव जुड़ाव के बारे में एक चौंका देने वाली सच्चाई के खुलासे के करीब पहुँच जाती है। समय को मात देने की कोशिश और समय को बदलने वाले अपने कार्यों के नतीजों से जूझते हुए, क्या वे अपने रहस्यमयी बंधन के पीछे छिपे राज़ को उजागर कर पाएंगे, या फिर बदलती किस्मत का बोझ सहना उनके लिए बहुत खतरनाक साबित होगा?

 

मुझे मेरे कम्फर्ट जोन से बाहर निकाला: कृतिका कामरा
कृतिका कामरा ने कहा, "'ग्यारह ग्यारह' की दुनिया का यह सफ़र मेरे लिए सचमुच बड़ा उत्साहजनक रहा है। मैं अब तक जो किरदार निभाए हैं उनसे यह बिल्कुल अलग है- इसने मुझे मेरे कम्फर्ट जोन से बाहर निकाला है। दिलो-दिमाग को झकझोर देने वाली इस मिस्ट्री थ्रिलर में एक पुलिसवाले की भूमिका निभाना, मेरे लिए बेहद रोमांचक होने के साथ-साथ चुनौतीपूर्ण भी रहा है। इसके अलावा, करण जौहर और गुनीत मोंगा कपूर जैसे विजनरी लोगों के साथ काम करना एक सपने के सच होने जैसा है- सेट पर उनका मार्गदर्शन और उनकी क्रिएटिव एनर्जी वाकई प्रेरणादायक थी। अब मुझे इस अनोखी कहानी के ZEE5 के दशकों तक पहुँचने का बेसब्री से इंतज़ार है, जिसमें समय, रहस्य और इंसानी जज़्बातों का बेजोड़ तालमेल नज़र आता है, जो शो की कहानी को सचमुच बेमिसाल और रोमांचक बना देती है।"
 

 पुलिस का किरदार निभाना बड़ी जिम्मेदारी: राघव जुयाल 
राघव जुयाल ने कहा, "'ग्यारह ग्यारह' का हिस्सा बनने के बाद मैंने खुद में बदलाव का अनुभव किया है। मैंने एक टीवी रियलिटी शो से अपने सफ़र की शुरुआत की थी, और फिर बड़े सहज तरीके से होस्टिंग और हास्य भूमिकाओं के साथ आगे बढ़ता चला गया। अब मैं बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना रहा हूँ, और मैं गुनीत का बहुत शुक्रगुज़ार हूँ जिन्होंने मेरी काबिलियत को पहचाना, साथ ही गंभीर और चुनौतीपूर्ण भूमिकाएँ निभाने के लिए मेरा हौसला बढ़ाया। पहली बार एक पुलिस अधिकारी का किरदार निभाना एक बड़ी ज़िम्मेदारी की तरह है, और सच कहूँ तो इसके ज़रिये मैंने अपने सामान्य अभिनयों से आगे बढ़कर एक बड़ी छलांग लगाई है, और मैं इस मौके के लिए एहसानमंद हूँ। इसने मुझे अपनी अभिनय की काबिलियत के एक दूसरे पहलू को दिखाने का अवसर दिया, और अब मैं उस लम्हे का बेसब्री से इंतज़ार कर रहा हूँ जब ZEE5 के दर्शक 'ग्यारह ग्यारह' को देखेंगे जिसे हमने बड़े शानदार तरीके से बनाया है। मुझे पूरी उम्मीद है कि दर्शकों के लिए भी यह एक नया अनुभव होगा!"

 

प्रतिभाशाली कलाकारों संग काम करना दिलचस्प रहा: धैर्य करवा
धैर्य करवा ने कहा, "सच कहूँ तो 'ग्यारह ग्यारह' की दुनिया में पूरी तरह डूबने का अनुभव वाकई बेमिसाल रहा है। समय के साथ छेड़छाड़ करने और हमारे निर्णयों पर इसके प्रभाव के बारे में सोचना बेहद दिलचस्प है, और इसे पर्दे पर उतारना सचमुच बड़ा रोमांचक रहा है। इतने प्रतिभाशाली कलाकारों के साथ काम करने, साथ ही करण जौहर, गुनीत मोंगा कपूर और उमेश सर के मार्गदर्शन का अनुभव मेरे लिए बेहद खास रहा है। आज तक मैंने जो कुछ भी किया है, उनसे यह प्रोजेक्ट बिल्कुल अलग है- यह बेहद संजीदगी भरा है, आपको सोचने पर मजबूर करता है, और आपको बांधे रखता है। अब मुझे बेसब्री से इंतज़ार है, जब ZEE5 के दर्शक रोमांच और रहस्य के इस अनोखे संगम का भरपूर आनंद लेंगे, जिसकी कहानी सच्चाई के बारे में हमारी सोच को चुनौती देती है। अगर आपको भी लगता है कि आप समय और किस्मत के बारे में सब कुछ जानते हैं, तो 'ग्यारह ग्यारह' इस बारे में आपको फिर से सोचने पर मजबूर कर देगी।”

source: Navodayatimes

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!