रणदीप हुड्डा ने की Barrister Mr. Patel लॉन्च, सरदार वल्लभभाई पटेल की अनसुने छात्र जीवन पर केंद्रित

Updated: 16 Nov, 2025 04:14 PM

randeep hooda barrister mr patel launch

इसी तरह शीर्षक Barrister Mr. Patel का जन्म हुआ। मुझे बहुत गर्व है कि इस पुस्तक के जरिये नई पीढ़ी हमारे स्वतंत्रता सेनानियों की ज्ञान, साहस और बलिदानों के बारे में जान पाएगी जिन्होंने आधुनिक भारत को आकार दिया।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। अभिनेता-लेखक-निर्देशक-निर्माता रणदीप हुड्डा ने सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर भारतीय-अमेरिकी लेखक जय पटेल की पहली पुस्तक Barrister Mr. Patel का लॉन्च किया। इस विचार के जन्म के उस पल का जिक्र करते हुए रनदीप ने कहा मुझे बिलकुल याद है जब मेरे दोस्त जय ने दो साल पहले लंदन में सरदार वल्लभभाई पटेल के घर के बाहर से मुझे कॉल किया था। वह गहराई से प्रभावित था और मुझसे बोला, ‘दुनिया सरदार को भारत के आइरन मैन और हमारे राष्ट्र के एकीकरणकर्ता के रूप में जानती है लेकिन बहुत कम लोग उनके एक छात्र के रूप में उनकी तीक्ष्णता, उनकी बुद्धिमत्ता, और एक विश्व-स्तरीय बैरिस्टर के रूप में उनकी यात्रा के बारे में जानते हैं।

मैंने उसे तुरंत कहा, ‘तुम्हें वह कहानी लिखनी चाहिए।’ इसी तरह शीर्षक Barrister Mr. Patel का जन्म हुआ। मुझे बहुत गर्व है कि इस पुस्तक के जरिये नई पीढ़ी हमारे स्वतंत्रता सेनानियों की ज्ञान, साहस और बलिदानों के बारे में जान पाएगी जिन्होंने आधुनिक भारत को आकार दिया।”

फिल्ममेकर अभिषेक दु्धैया के साथ सह-लिखित यह पुस्तक सरदार वल्लभभाई पटेल की शैक्षणिक और विधिक यात्रा को उजागर करती है। रनदीप हुड्डा द्वारा सॉफ्ट लॉन्च के बाद, पुस्तक का औपचारिक सार्वजनिक अनावरण इंटरनेशनल बुक फेस्टिवल 2025 में किया गया, जिसे गुजरात के माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल और माननीय श्री धर्मेंद्र प्रधान, केंद्रीय शिक्षा एवं कौशल विकास तथा उद्यमिता मंत्री, ने प्रस्तुत किया। यह कार्यक्रम सरदार पटेल की विरासत का राष्ट्रीय स्तर पर मनाये जा रहे कार्यक्रमों से मेल खाता है।

Barrister Mr. Patel जय पटेल के दो वर्षों के व्यापक शोध का परिणाम है, जिसमें अभिलेखागार अध्ययन और लंदन में फील्ड रिसर्च शामिल है। यह पुस्तक सरदार पटेल के शुरुआती वर्षों उनकी विधि शिक्षा, तीक्ष्ण बुद्धि, अनुशासन, और उन मूल्यों को उजागर करती है जिनकी वजह से उन्होंने 560 से अधिक रियासतों को एक राष्ट्र में मिलाने का कार्य किया। रनदीप हुड्डा और जय पटेल ने इससे पहले हुड्डा के निर्देशन में बनी फिल्म Swatantrya Veer Savarkar में साथ काम किया था, जिसमें जय ने क्रांतिकारी नेता श्यामजी कृष्ण वर्मा की भूमिका निभाई थी।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!