Mrs. Deshpande Trailer: माधुरी दीक्षित का अब तक का सबसे डार्क अवतार, 19 दिसंबर से प्रीमियर

Edited By Updated: 02 Dec, 2025 04:24 PM

madhuri dixit mrs deshpande trailer launch

आज जियोहॉटस्टार ने अपनी नई सीरीज़ ‘मिसेज़ देशपांडे’ का रोमांचक ट्रेलर लॉन्च किया।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। भोली-सी सूरत, आँखों में मस्ती… लेकिन इस बार, उसी मुस्कान के पीछे छुपी है चुप्पी जो डर पैदा करती है। आज जियोहॉटस्टार ने अपनी नई सीरीज़ ‘मिसेज़ देशपांडे’ का रोमांचक ट्रेलर लॉन्च किया। 6 एपिसोड की यह साइकोलॉजिकल थ्रिलर अप्लॉज़ एंटरटेनमेंट और कुकुनूर मूवीज़ द्वारा निर्मित है और इसका प्रीमियर 19 दिसंबर 2025 को होगा।

इस सीरीज़ में माधुरी दीक्षित अपने ग्लैमरस और परिचित ऑन-स्क्रीन व्यक्तित्व से पूरी तरह अलग नजर आती हैं एक सादा, खामोश और डराने वाली महिला, जिसकी मुस्कान और उसकी चुप्पी दोनों असहज कर देने वाली हैं। उनका यह परफॉर्मेंस इतना बारीक, अस्थिर और गहरा है कि दर्शक उन्हें इस रूप में पहले कभी नहीं देख पाए होंगे। तनाव, रहस्य और भावनाओं के मेल वाली यह सीरीज़ जियोहॉटस्टार की साल के अंत की सबसे प्रभावशाली रिलीज़ बनने की ओर बढ़ रही है वह कहानी जो खत्म होने के बाद भी दिमाग में चलती रहती है।

मुंबई में दहशत फैल गई है शहर एक कॉपीकैट किलर की वजह से दहला हुआ है, जो पुराने सीरियल मर्डर पैटर्न को फिर से दोहरा रहा है। पुलिस के पास सुराग कम हैं और डर ज्यादा। और सबसे उलझन भरी बात असली किलर पहले से जेल में है। एक साधारण-सी दिखने वाली महिला, सबकी नज़र में सामान्य… लेकिन भीतर कहीं बहुत गहरा अंधेरा छिपाए हुए है। जैसे-जैसे पुराने राज, धोखे और दबी हुई सच्चाइयाँ सामने आती हैं, तनाव अपनी चरम स्थिति तक पहुँचता है क्योंकि कॉपीकैट को पकड़ने के लिए… पुलिस को पहले असली किलर को समझना होगा।

फ्रेंच थ्रिलर ला मांट से रूपांतरित और नागेश कुकुनूर द्वारा निर्देशित इस सीरीज़ में सिद्धार्थ चांदेकर, प्रियांशु चट्टर्जी और अन्य उत्कृष्ट कलाकारों का दमदार प्रदर्शन देखने को मिलेगा। अप्लॉज़ एंटरटेनमेंट द्वारा कुकुनूर मूवीज़ के सहयोग से निर्मित मिसेज़ देशपांडे पहचान, मनोवैज्ञानिक नियंत्रण और उस महिला की भयावह शक्ति की कहानी है जो कम बोलती है, लेकिन हर बात उजागर कर देती है।

माधुरी दीक्षित कहती हैं, “मिसेज़ देशपांडे एक ऐसी महिला की खामोश ताकत की यात्रा है, जो बाहर से बिल्कुल साधारण दिखती है लेकिन उसके भीतर एक खतरनाक दिमाग छिपा है। हर ठहराव, हर निगाह, हर चुप्पी का एक अर्थ है। इस संयमित और तीव्र किरदार को निभाना चुनौतीपूर्ण और रोमांचक दोनों था। मैं उत्साहित हूँ कि दर्शक इस किरदार को देखेंगे जो परतदार है, अप्रत्याशित है और अब तक मेरे निभाए गए सभी पात्रों से बिल्कुल अलग है।”

निर्देशक नागेश कुकुनूर जोड़ते हैं, “ट्रेलर दर्शकों को शो की असली टोन का संकेत देता है एक कैरेक्टर-ड्रिवन सीरियल किलर थ्रिलर। मिसेज़ देशपांडे में मैंने एक ऐसा यादगार ग्रे कैरेक्टर बनाने की कोशिश की है, जिसे देखकर दर्शक उसके पक्ष में खड़े होते हैं। और माधुरी दीक्षित ने इस किरदार को सिर्फ निभाया ही नहीं है, बल्कि उसे एक नए स्तर तक पहुंचा दिया है।”

जियोस्टार के सीईओ आलोक जैन ने कहा, “मिसेज़ देशपांडे आज के दर्शकों द्वारा खोजी जा रही बोल्ड और भावनात्मक रूप से सच्ची स्टोरीटेलिंग का प्रतिनिधित्व करती है। हमें शुरुआत से स्पष्ट था कि यह भूमिका केवल माधुरी दीक्षित ही निभा सकती हैं क्योंकि उद्देश्य उनके परिचित ग्लैमरस पर्सोना को पूरी तरह तोड़ना था। यहाँ वह एक कठोर, बिना मेकअप वाले और बेहद शांत लेकिन डरावनी उपस्थिति के साथ दिखाई देती हैं। यह दर्शक पहली बार उनके कला का यह रूप देखेंगे।”

उन्होंने आगे कहा, “यह सीरीज इसलिए अलग और प्रभावशाली है क्योंकि इसने क्राइम जॉनर को सटीकता, मनोवैज्ञानिक गहराई और एक भयावह भावनात्मक परत के साथ आगे बढ़ाया है। यह स्ट्रीमिंग दर्शकों के लिए प्रीमियम, महिला-प्रधान क्राइम आईपी तैयार करने की हमारी रणनीतिक दिशा को भी दर्शाता है। जियोहॉटस्टार पर हमारा उद्देश्य ऐसी कहानियां लाना है जो सोचने पर मजबूर करें और देखने के बाद भी मन में बनी रहें और मिसेज़ देशपांडे बिल्कुल वैसी ही कहानी है।”

अप्लॉज़ एंटरटेनमेंट के मैनेजिंग डायरेक्टर समीर नायर ने कहा, “जियोहॉटस्टार और अप्लॉज़ के बीच क्रिएटिव साझेदारी हर नई कहानी के साथ और मजबूत हुई है। इस वर्ष की हमारी हैट्रिक क्रिमिनल जस्टिस, सर्च: द नैना मर्डर केस, और अब मिसेज़ देशपांडे हमारे साझा उद्देश्य को दर्शाती है: ऐसी प्रीमियम स्टोरीटेलिंग प्रस्तुत करना जिसमें स्केल हो, भावना हो और एक स्पष्ट रचनात्मक इरादा हो। नागेश कुकुनूर के उत्कृष्ट निर्देशन और माधुरी दीक्षित के अब तक के सबसे अप्रत्याशित किरदार के साथ, मिसेज़ देशपांडे एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर है जो हर मोड़ पर दर्शकों की अपेक्षाओं को चुनौती देती है।”

क्या वह कॉपीकैट को पकड़ने में मदद कर रही है…
या अपने ही छिपे एजेंडा के लिए खेल कर रही है?

देखिए मिसेज़ देशपांडे 19 दिसंबर से, केवल जियोहॉटस्टार पर।

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!