टाइटल रिवील के साथ रश्मिका मंदाना का जबरदस्त पोस्टर लॉन्च, 'मैसा' में दिखा नया अंदाज़

Edited By Updated: 27 Jun, 2025 12:58 PM

rashmika mandanna s tremendous poster launched with title reveal

टाइटल रिवील के साथ रिलीज़ हुआ मैसा का पोस्टर, रश्मिका मंदाना का नजर आया सबसे दमदार लुक

मुंबई। पैन इंडिया की सबसे बड़ी हीरोइन रश्मिका मंदाना देशभर में जबरदस्त फैनबेस एन्जॉय करती हैं, और फैंस बेसब्री से इंतज़ार करते हैं कि वो आगे क्या करने वाली हैं। कल रिलीज़ हुए दिलचस्प पोस्टर के बाद, रश्मिका मंदाना की अगली फिल्म मायसा का ज़ोरदार लॉन्च हुआ, जहां इंडस्ट्री के कई सितारों ने इस शुक्रवार सुबह उनका पोस्टर रिलीज किया। पुष्पा 2: द रूल के बाद रश्मिका एक और पैन इंडिया फिल्म मैसा के साथ तैयार हैं।

अनफॉर्मूला फिल्म्स के बैनर तले बनी मैसा एक ऐसी कहानी लग रही है जिसमें एक महिला योद्धा की हिम्मत और जज़्बे को दिखाया गया है। फिल्म का पोस्टर वाकई "अब तक कभी न देखा गया" लुक देता है, जिसमें रश्मिका मंदाना के चेहरे का तेज और जज़्बा साफ नजर आता है।

प्रोडक्शन हाउस ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा:

"हौसले में पली।
इरादों में अडिग।
वो दहाड़ती है।
सुनने के लिए नहीं, डराने के लिए।
पेश हैं @rashmika_mandanna अपने सबसे तीखे अवतार में — #MYSAA में।”

Directed by @rawindrapulle
Produced by @unformulafilms

A PAN INDIAN FILM O #RashmikaMandanna"

 

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by UnFormula Films (@unformulafilms)

रश्मिका मंदाना इस प्रोजेक्ट को लेकर खुद भी काफी उत्साहित नजर आ रही हैं। उन्होंने फिल्म का टाइटल और लुक अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए एक खास कैप्शन लिखा:

"मैं हमेशा आपको कुछ नया... कुछ अलग... कुछ रोमांचक देने की कोशिश करती हूं...
और ये... ये वैसा ही एक प्रोजेक्ट है..."❤️

एक ऐसा किरदार जो मैंने पहले कभी नहीं निभाया... एक ऐसी दुनिया जहां मैं पहले कभी नहीं गई...और मेरा ऐसा रूप जिसे मैंने खुद भी अब तक नहीं देखा था...ये गुस्से से भरा है... बहुत दमदार है... और बिलकुल असली है। मैं थोड़ी घबराई हुई हूं लेकिन बहुत खुश भी हूं। मैं सच में इंतज़ार नहीं कर सकती कि आप सब देखें हम क्या बना रहे हैं...और ये तो बस शुरुआत है...☄️🔥#Mysaa

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!