Maalik Review: राजकुमार राव की ‘मालिक’ में दमदार वापसी, गैंगस्टर लुक में मचाई धूम

Updated: 11 Jul, 2025 01:55 PM

read here maalik review in hindi

यहां पढ़ें कैसी है राजकुमार और मानुषी की फिल्म मालिक...

फिल्म- मालिक (Maalik)
स्टारकास्ट- राजकुमार राव (Rajkummar Rao), मानुषी छिल्लर (Manushi Chillar), सौरभ शुक्ला (Saurabh Shukla), सौरभ सचदेवा (Saurabh Sachdeva), अंशुमन पुष्कर (Anshumaan Pushkar), प्रोसेनजीत चटर्जी (Prosenjit Chatterjee), स्वानंद किरकिरे (Swanand Kirkire)
डायरेक्शन- पुलकित (Pulkit)
रेटिंग- 3.5*

Maalik: राजकुमार राव और मानुषी छिल्लर स्टारर फिल्म ‘मालिक’ आखिरकार आज, 11 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई है। इस फिल्म में कॉमेडी से अलग हटकर राजकुमार एक गहरे, गंभीर और इमोशनल गैंगस्टर के किरदार में नजर आते हैं। फिल्म में उनके साथ मानुषी छिल्लर, सौरभ शुक्ला, सौरभ सचदेवा, अंशुमन पुष्कर, प्रोसेनजीत चटर्जी और स्वानंद किरकिरे भी अहम भूमिकाओं में हैं। फिल्म को पुलकित ने निर्देशित किया है।आइए जानते हैं कैसी है फिल्म...


कहानी
‘मालिक’ की कहानी दीपक नाम के एक युवक की है, जो एक किसान का बेटा है और गरीबी से निकलकर कुछ बड़ा बनने का सपना देखता है। दीपक नहीं चाहता कि वह भी अपने पिता की तरह खेतों में मजदूरी करे। वह एक ऐसा जीवन चाहता है, जिसमें वो खुद मालिक हो। उसकी ज़िंदगी में शालिनी नाम की लड़की आती है, जो उसकी दुनिया बन जाती है। परिस्थितियां उसे एक सीधे-साधे कॉलेज स्टूडेंट से गैंगस्टर बनने पर मजबूर कर देती हैं। फिल्म की कहानी सिंपल है लेकिन इसका ट्रीटमेंट शानदार है – इमोशन्स, बैकग्राउंड म्यूज़िक और लोकेशन्स इसे एक अलग फ्लेवर देते हैं।


एक्टिंग
राजकुमार राव एक बार फिर अपने किरदार में पूरी तरह ढल गए हैं। उनका गैंगस्टर वाला रूप प्रभावशाली है न डर में कमी, न इमोशन में। उन्होंने अपने डायलॉग्स और बॉडी लैंग्वेज से दिल जीत लिया। मानुषी छिल्लर ने शालिनी के किरदार में अपने भोलापन और मासूमियत से दर्शकों को इम्प्रेस किया है। सौरभ शुक्ला और सौरभ सचदेवा जैसे दिग्गज कलाकारों की परफॉर्मेंस विश्वसनीय है। अंशुमन पुष्कर और स्वानंद किरकिरे भी असरदार रोल में नजर आ रहे हैं।


डायरेक्शन
फिल्म का निर्देशन पुलकित ने किया है और कहना होगा कि उन्होंने एक आम-सी लगने वाली कहानी को खास अंदाज में पेश किया है। स्क्रिप्ट की पकड़ मजबूत है और फिल्म का हर सीन एक सेंस लेकर आता है। पेसिंग अच्छी है और फिल्म कहीं भी बोर नहीं करती। कुमार तौरानी और जय शेवकरमानी द्वारा प्रोड्यूस की गई यह फिल्म सिनेमैटिकली भी दमदार है।

 

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!