अंतरराष्ट्रीय फ्रेंडशिप डे पर इन रियल लाइफ बॉलीवुड गर्लफ्रेंड जोड़ियों से सीखे दोस्ती निभाने का अंदाज

Updated: 02 Aug, 2025 02:51 PM

real life bollywood girlfriend couples on international friendship day

जैसे ही फ्रेंडशिप डे करीब आता है, यह समय है बॉलीवुड के उन सितारों की सच्ची और दिल से जुड़ी दोस्तियों को सेलिब्रेट करने का, जो ना सिर्फ ऑन-स्क्रीन बल्कि ऑफ-स्क्रीन भी एक-दूसरे के साथ खास बॉन्ड शेयर करते हैं।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। जैसे ही फ्रेंडशिप डे करीब आता है, यह समय है बॉलीवुड के उन सितारों की सच्ची और दिल से जुड़ी दोस्तियों को सेलिब्रेट करने का, जो ना सिर्फ ऑन-स्क्रीन बल्कि ऑफ-स्क्रीन भी एक-दूसरे के साथ खास बॉन्ड शेयर करते हैं। आइए नज़र डालते हैं उन रियल-लाइफ बेस्ट फ्रेंड्स पर, जो दोस्ती को स्टाइल और सच्चाई दोनों के साथ परिभाषित करते हैं।


ऋचा चड्ढा और दिया मिर्ज़ा

यह जोड़ी सिर्फ फिल्मों से नहीं, बल्कि अपने समान विचारों से भी जुड़ी हुई है। क्लाइमेट चेंज हो, सस्टेनेबिलिटी या महिला सशक्तिकरण—दोनों इन सामाजिक मुद्दों के लिए अपनी आवाज़ उठाती हैं। इनकी दोस्ती में आपसी इज्ज़त और समझ की खूबसूरती झलकती है। ये दिखाती हैं कि जब सोच मिलती है, तो रिश्ते और भी गहरे हो जाते हैं।

श्वेता त्रिपाठी और मल्लिका दुआ
श्वेता और मल्लिका की दोस्ती मस्ती, ईमानदारी और अपनेपन से भरी हुई है। इनकी सोशल मीडिया पोस्ट्स में मस्तीभरे पलों से लेकर दिल से लिखे गए बर्थडे मैसेज तक, सब कुछ दोस्ती की सच्ची झलक दिखाते हैं। दोनों एक-दूसरे के करियर और निजी ज़िंदगी में मज़बूत सपोर्ट सिस्टम हैं।

मौनी रॉय और दिशा पाटनी
ये दोनों सिर्फ फैशन की दिवानी नहीं, बल्कि एक-दूसरे की मोटिवेशन भी हैं। चाहे छुट्टियों पर जाना हो, जिम में पसीना बहाना हो या रेड कार्पेट पर जलवा बिखेरना हो—इनकी बॉन्डिंग हर बार नज़र आती है। इनकी दोस्ती में फिटनेस, आत्मनिर्भरता और पॉजिटिव एनर्जी का परफेक्ट मिक्स है।


सई मांजरेकर और राशा ठडानी

नई पीढ़ी की ये दो अभिनेत्रियाँ बॉलीवुड में कदम रखते ही अपनी दोस्ती से सबका ध्यान खींच रही हैं। फिल्मी परिवारों से होने के बावजूद, इनका रिश्ता सिर्फ बैकग्राउंड पर नहीं बल्कि अपनेपन और एक जैसी जर्नी को लेकर बना है। इनकी दोस्ती ताज़गी और भरोसे की मिसाल है।


अनन्या पांडे और शनाया कपूर
बचपन से साथ बड़ी हुई ये जोड़ी अब बॉलीवुड में अपनी पहचान बना रही है। स्कूल के दिनों से लेकर आज तक, ये दोस्त हर कदम पर एक-दूसरे के साथ खड़ी हैं। इनका रिश्ता दिखाता है कि कैसे वक्त और कामयाबी के बावजूद सच्ची दोस्ती कभी नहीं बदलती।

नेहा धूपिया और सोहा अली खान
नई पीढ़ी की मॉम्स के तौर पर इनकी दोस्ती में समझदारी, मस्ती और आपसी सहयोग झलकता है। बच्चों की प्लेडेट्स से लेकर गंभीर बातचीत तक, इनका रिश्ता बेहद ग्राउंडेड और मज़बूत है। ये दोस्ती दिखाती है कि असली रिश्ते शोर से नहीं, गहराई से बनते हैं।


करीना कपूर खान और मलाइका अरोरा

बॉलीवुड की सबसे आइकोनिक बेस्ट फ्रेंड्स में से एक—करीना और मलाइका का रिश्ता सालों से अटूट है। इनका गर्ल गैंग हर किसी के लिए इंस्पिरेशन है। चाहे योगा सेशन हो, पार्टीज़ या वेकेशन—इनकी दोस्ती हमेशा ग्लैमरस होने के साथ-साथ रियल भी रही है।

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!