सूर्या स्टारर कंगुवा का दिल छू लेने वाला गाना 'मन्नीप्पु' हुआ रिलीज

Updated: 07 Nov, 2024 07:00 PM

suriya starrer kanguva heart touching song mannippu released

कंगुवा स्टूडियो ग्रीन की एक मच अवेटेड फिल्म है, जो दर्शकों को एक नई और दिलचस्प कहानी के साथ मनोरंजन का तगड़ा डोज देने का वादा करती है।

नई दिल्ली। कंगुवा स्टूडियो ग्रीन की एक मच अवेटेड फिल्म है, जो दर्शकों को एक नई और दिलचस्प कहानी के साथ मनोरंजन का तगड़ा डोज देने का वादा करती है। फिल्म का दिलचस्प पहलू अब सूर्या स्टारर कंगुवा के गाने 'मन्निप्पु' के इमोशनल पक्ष के साथ सामने आ रहा है, जिससे दर्शक और भी आकर्षित हो रहे हैं।

कंगुवा का नया गाना "मन्नीप्पु" अब रिलीज़ हो चुका है, और यह सच में दिल को छूने वाला है। सूर्या पर फिल्माया गया यह गाना माफ़ी की भावना को बेहतरीन तरीके से प्रस्तुत करता है, और यह फिल्म के रोमांचक माहौल में एक खास इमोशनल टच जोड़ता है।

कंगुवा' इस साल की सबसे बड़ी और सबसे महंगी फिल्म है। 350 करोड़ से ज़्यादा के अनुमानित बजट के साथ यह 'पुष्पा', 'सिंघम' और कई दूसरी बड़ी फिल्मों से भी बड़ी है। फिल्म की शूटिंग अलग अलग कॉन्टिनेंट्स के 7 अलग देशों में की गई है। मेकर्स के दिमाग में फिल्म के लिए एक अपनी तरह का लुक है, क्योंकि यह प्रीहिस्टोरिक पीरियड को दिखाने वाली अनोखी फिल्म है। मेकर्स ने टेक्निकल डिपार्टमेंट जैसे एक्शन और सिनेमेटोग्राफी के लिए हॉलीवुड एक्सपर्ट्स को हायर किया है। फिल्म में कुल 10 हजार लोगों से ज्यादा के साथ शूट किया गया, सबसे बड़ा वॉर सीक्वेंस भी है। इतना ही नहीं, स्टूडियो ग्रीन ने टॉप डिस्ट्रीब्यूशन हाउसेज के साथ हाथ मिलाया है, ताकि फिल्म को बड़े लेवल पर दुनिया भर में रिलीज किया जा सके।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!