Edited By Pardeep,Updated: 14 Dec, 2025 11:10 PM

क्रिसमस से पहले जर्मनी एक बड़े आतंकी हमले से बाल-बाल बच गया। जर्मनी की सुरक्षा एजेंसियों ने समय रहते कार्रवाई करते हुए पांच संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया है। इन लोगों पर दक्षिणी जर्मनी के बवेरिया इलाके में लगने वाले क्रिसमस मार्केट पर हमला...
इंटरनेशनल डेस्कः क्रिसमस से पहले जर्मनी एक बड़े आतंकी हमले से बाल-बाल बच गया। जर्मनी की सुरक्षा एजेंसियों ने समय रहते कार्रवाई करते हुए पांच संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया है। इन लोगों पर दक्षिणी जर्मनी के बवेरिया इलाके में लगने वाले क्रिसमस मार्केट पर हमला करने की साजिश रचने का आरोप है।
पुलिस और अभियोजकों द्वारा जारी संयुक्त बयान में बताया गया है कि आरोपी भीड़ से भरे क्रिसमस बाजार में वाहन घुसाकर ज्यादा से ज्यादा लोगों को मारने या घायल करने की योजना बना रहे थे।
ऑस्ट्रिया सीमा पर हुई गिरफ्तारी
यह बड़ी कार्रवाई शुक्रवार को जर्मनी-ऑस्ट्रिया सीमा पर स्थित सुबेन बॉर्डर क्रॉसिंग पर की गई। गिरफ्तार किए गए संदिग्धों में शामिल हैं:
-
तीन मोरक्को नागरिक (उम्र 22, 28 और 30 वर्ष)
-
एक 56 वर्षीय मिस्र का नागरिक
-
एक 37 वर्षीय सीरियाई नागरिक
सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर कड़ी सुरक्षा निगरानी में रखा गया है और उनसे लगातार पूछताछ की जा रही है।
इस्लामवादी कट्टरपंथ से जुड़ी साजिश का शक
जांच एजेंसियों का मानना है कि यह साजिश इस्लामवादी कट्टरपंथी सोच से प्रेरित हो सकती है। अधिकारियों के अनुसार, अब तक मिली जानकारी और शुरुआती जांच से यह साफ संकेत मिलते हैं कि योजना पूरी तरह आतंकवादी प्रकृति की थी। हालांकि, सुरक्षा एजेंसियों ने यह भी कहा है कि जांच अभी जारी है और किसी अंतिम नतीजे पर पहुंचने से पहले सभी पहलुओं की गहराई से जांच की जा रही है।
जर्मनी में पहले भी हो चुके हैं ऐसे हमले
जर्मनी में वाहन से कुचलकर हमला करने की घटनाएं पहले भी सामने आ चुकी हैं। साल 2016 में बर्लिन के एक क्रिसमस मार्केट में एक इस्लामवादी आतंकी ने अपहृत ट्रक से हमला किया था, जिसमें कई लोगों की मौत हो गई थी। इस हमले के बाद से जर्मनी में क्रिसमस मार्केट और सार्वजनिक आयोजनों की सुरक्षा को लेकर बेहद सख्त कदम उठाए जाते रहे हैं।
मैगडेबर्ग हमले के बाद और बढ़ी सतर्कता
पिछले साल दिसंबर में मैगडेबर्ग शहर में हुए हमले में भी कई लोगों की जान चली गई थी। उस घटना के बाद से जर्मनी की सुरक्षा एजेंसियां किसी भी संभावित खतरे को हल्के में नहीं ले रही हैं। वर्तमान मामले को भी इसी वजह से बेहद गंभीरता से लिया जा रहा है, क्योंकि क्रिसमस के दौरान देशभर में बाजारों और सार्वजनिक जगहों पर भारी भीड़ रहती है।
सुरक्षा और आगे की कार्रवाई
अधिकारियों ने कहा है कि नागरिकों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। आने वाले दिनों में क्रिसमस मार्केट और सार्वजनिक स्थलों पर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए जा सकते हैं। गिरफ्तार आरोपियों के संपर्कों और नेटवर्क की जांच की जा रही है। यह पता लगाया जा रहा है कि कहीं और भी हमले की योजना तो नहीं थी। पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि अगर उन्हें कोई संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति नजर आए, तो तुरंत स्थानीय प्रशासन या सुरक्षा एजेंसियों को सूचना दें।