‘एक चतुर नार’ का ट्रेलर सिर्फ सिनेमाघरों में, ‘वॉर 2’ के साथ होगा रिलीज़

Updated: 14 Aug, 2025 01:13 PM

the trailer of  ek chatur naar  will be released only in theaters along with  w

टी-सीरीज़ ने अपनी बहुप्रतीक्षित कॉमेडी थ्रिलर ‘एक चतुर नार’ के ट्रेलर लॉन्च को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है। यह ट्रेलर दर्शकों को किसी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर नहीं बल्कि सीधे बड़े पर्दे पर देखने को मिलेगा।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। टी-सीरीज़ ने अपनी बहुप्रतीक्षित कॉमेडी थ्रिलर ‘एक चतुर नार’ के ट्रेलर लॉन्च को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है। यह ट्रेलर दर्शकों को किसी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर नहीं बल्कि सीधे बड़े पर्दे पर देखने को मिलेगा। कंपनी ने घोषणा की है कि फिल्म का पूरा ट्रेलर ‘वॉर 2’ के साथ सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगा। चूंकि ‘वॉर 2’ साल 2025 की सबसे चर्चित और बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है, ऐसे में यह कदम ‘एक चतुर नार’ के प्रमोशन को और भी खास बना देगा।

टी-सीरीज़ प्रजेंट्स, ए मैरी गो राउंड स्टूडियोज प्रोडक्शन, ‘एक चतुर नार’ का निर्देशन मशहूर फिल्ममेकर उमेश शुक्ला ने किया है। फिल्म का निर्माण उमेश शुक्ला, आशीष वाघ और ज़ीशान अहमद ने मिलकर किया है। इसमें दिव्या खोसला और नील नितिन मुकेश मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे।

12 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही यह फिल्म हास्य और रोमांच का ऐसा मिश्रण पेश करेगी, जो दर्शकों को मनोरंजन का नया अनुभव देगा। ट्रेलर को ‘वॉर 2’ जैसी हाई-ऑक्टेन एक्शन फिल्म के साथ जोड़े जाने से उम्मीद है कि बड़े पैमाने पर दर्शकों तक ‘एक चतुर नार’ की पहली झलक पहुंचेगी।

फिल्म के निर्देशक उमेश शुक्ला पहले भी ‘ओह माय गॉड’ और ‘102 नॉट आउट’ जैसी हिट फिल्मों से दर्शकों का दिल जीत चुके हैं। ऐसे में उनकी अगली पेशकश से उम्मीदें काफी ज्यादा हैं। अब दर्शकों को 12 सितंबर का बेसब्री से इंतजार है, जब यह कॉमेडी थ्रिलर सिनेमाघरों में अपनी कहानी लेकर आएगी।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!