द ट्रेटर्स की वापसी तय! जबरदस्त शुरुआत के बाद प्राइम वीडियो ने किया दूसरे सीज़न का ऐलान

Edited By Diksha Raghuwanshi,Updated: 25 Jun, 2025 02:52 PM

the traitors is set to return

धोखे और दांवपेंच का खेल फिर होगा शुरू: द ट्रेटर्स का दूसरा सीज़न जल्द ही आएगा प्राइम वीडियो पर

मुंबई। प्राइम वीडियो, जो आज भारत में सबसे ज़्यादा देखा जाने वाला एंटरटेनमेंट प्लेटफॉर्म बन चुका है, उसने आज बताया कि उसका थ्रिल और सस्पेंस से भरपूर अनस्क्रिप्टेड शो द ट्रेटर्स अब अपने दूसरे सीज़न की तैयारी में है। ये शो IDTV के उस ग्लोबल फॉर्मेट पर आधारित है, जिसे BAFTA और एमी जैसे बड़े अवॉर्ड मिल चुके हैं। इसे All3Media इंटरनेशनल के साथ मिलकर बनाया जा रहा है। द ट्रेटर्स आज दुनिया के सबसे तेज़ी से पसंद किए जा रहे रियलिटी शो फॉर्मेट्स में शामिल है, जिसके अब तक 30 से ज़्यादा देशों में 35 से भी ज़्यादा लोकल वर्ज़न बन चुके हैं।

12 जून को रिलीज़ होने के बाद से द ट्रेटर्स – सीज़न वन ने अपने हाई-स्टेक गेमप्ले, हर पल बदलते ट्विस्ट और सांस रोक देने वाले क्लिफहैंगर्स से पूरे देश के दर्शकों का दिल जीत लिया है। हर गुरुवार को नए एपिसोड आने के साथ ही ये शो सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चा का हिस्सा बन गया है, जहां फैन्स लगातार रिएक्शन और थ्योरीज़ शेयर कर रहे हैं। पॉप कल्चर का हिस्सा बन चुका ये शो प्राइम वीडियो के अनस्क्रिप्टेड कंटेंट लाइनअप को और मज़बूत बना रहा है। द ट्रेटर्स को अब तक भारत के 88% पिन कोड्स में देखा जा चुका है।

प्राइम वीडियो इंडिया के डायरेक्टर और ओरिजिनल कंटेंट के हेड निखिल माधोक का कहना है, “द ट्रेटर्स को देशभर के दर्शकों से इतना जबरदस्त प्यार मिलते देखना हमारे लिए बहुत ही खुशी की बात है।" उन्होंने आगे कहा है, “इस शो में टेंशन, गेम की रणनीति और इमोशन्स का जो खास मेल है, उसे हमारे होस्ट करण जौहर ने और भी खास बना दिया है। साथ ही, जिन खिलाड़ियों ने इसमें हिस्सा लिया, उन्होंने पूरे दिल से अपना बेस्ट दिया और यही वजह है कि ये शो लोगों के बीच इतनी तेज़ी से छा गया। प्राइम वीडियो पर हम नए और हटकर रियलिटी कंटेंट ला रहे हैं, और द ट्रेटर्स अब उस सफर का एक अहम हिस्सा बन गया है। लोगों की इतनी ज़बरदस्त प्रतिक्रिया मिलने के बाद हम सीज़न 2 की तैयारी शुरू करने को लेकर बहुत एक्साइटेड हैं और इस बार अनुभव को और भी ज़्यादा मज़ेदार बनाने वाले हैं।”

All3Media इंटरनेशनल की EVP, APAC सबरीना डुगेट ने कहा, “द ट्रेटर्स के भारतीय वर्ज़न को जिस तरह से दर्शकों ने हाथों-हाथ लिया है, उससे हम बेहद खुश हैं। प्राइम वीडियो के साथ हमारी शानदार पार्टनरशिप ने इस फॉर्मेट को एक ऐसा नया अंदाज़ दिया जो न सिर्फ़ ताज़ा लगा, बल्कि अपनी असली आत्मा के साथ भी जुड़ा रहा। दर्शक थ्रिल, ड्रामा और अपने पसंदीदा सेलेब्रिटीज़ को देखने आए थे, लेकिन उन्हें यहां जो नया अनुभव, सस्पेंस और एंटरटेनमेंट मिला, उसी ने उन्हें शो से जोड़े रखा। शो के लॉन्च के कुछ ही हफ्तों में जिस तरह से इसकी पॉपुलैरिटी बढ़ी है, उसे देखते हुए हमें खुशी है कि प्राइम वीडियो अब इसके दूसरे सीज़न की तैयारी शुरू कर रहा है, जो इस फॉर्मेट को और भी ऊंचाई तक ले जाएगा।”

राजस्थान के सुर्यगढ़ के एक भव्य महल को बैकड्रॉप बनाकर और करिश्माई होस्ट करण जौहर के साथ, द ट्रेटर्स – सीजन वन में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़ी 20 जानी-मानी हस्तियों को एक साथ लाया गया है। इसमें शामिल हैं अंशुला कपूर, अपूर्वा, आशीष विद्यार्थी, एलनाज़ नौरोज़ी, हर्ष गुर्जराल, जान्नत जुबैर, जानवी गौर, जैस्मिन भसीन, करण कुंद्रा, लक्ष्मी मांचू, महीप कपूर, मुकेश छाबड़ा, निकिता लूथर, पुरव झा, रफ़्तार, राज कुंद्रा, साहिल सालथिया, सुधांशु पांडे, सूफ़ी मोतीवाला और ऊर्फी जावेद।

ये शो एक ऐसा गेम है जिसमें भरोसा और धोखा आमने-सामने हैं। कुछ लोगों को चुपचाप 'ट्रेटर' चुना जाता है, और बाकी को मिलकर उनका भांडाफोड़ करना होता है, इससे पहले कि वो खुद बाहर हो जाएं। हर मिशन, हर इल्ज़ाम और हर वोटिंग ने दर्शकों को बांधे रखा और यही वजह है कि ये शो सिर्फ़ एक हिट नहीं बल्कि फैंस के बीच एक जुनून बन गया है। द ट्रेटर्स – सीजन वन अब प्राइम वीडियो पर एक्सक्लूसिव स्ट्रीम हो रहा है, हर हफ्ते गुरुवार रात 8 बजे नए एपिसोड रिलीज़ होते हैं।

द ट्रेटर्स प्राइम वीडियो के प्राइम डे 2025 लाइन-अप का हिस्सा है। अमेज़न इंडिया एक बार फिर लेकर आ रहा है अपना सबसे चर्चित सेल इवेंट प्राइम डे, जो इस बार 12 से 14 जुलाई 2025 तक चलेगा। प्राइम मेंबर्स के लिए ये मौका है बड़ी बचत, शानदार डील्स, टॉप ब्रांड्स के नए लॉन्च, छोटे और मझोले कारोबारियों के खास प्रोडक्ट्स, ब्लॉकबस्टर एंटरटेनमेंट और ढेर सारी खुशियों को खोजने का।

 

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by prime video IN (@primevideoin)

प्राइम डे के दौरान बचत का मौका और भी बड़ा हो जाता है, ICICI बैंक के क्रेडिट/डेबिट कार्ड, SBI क्रेडिट कार्ड और ICICI व SBI क्रेडिट कार्ड से EMI ट्रांजैक्शन पर मिलेगी सीधी 10% की छूट। अमेज़न प्राइम को इस तरह डिज़ाइन किया गया है कि ये आपकी रोज़मर्रा की ज़िंदगी को बेहतर बनाए शॉपिंग, बचत और एंटरटेनमेंट के बेस्ट फायदों को एक ही मेंबरशिप में लाकर। इसमें शामिल है ICICI को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड से हर खरीदारी पर अनलिमिटेड 5% कैशबैक, एक्सक्लूसिव डील्स का एक्सेस और शॉपिंग इवेंट्स (जैसे कि प्राइम डे) पर अर्ली और एक्सक्लूसिव एक्सेस।

अभी तक प्राइम मेंबर नहीं हैं? तो जुड़ें अमेज़न प्राइम से:
-- प्राइम मेंबरशिप सिर्फ ₹1499 में — जिसमें फ्री शिपिंग, शानदार शॉपिंग ऑफर्स और प्राइम वीडियो, अमेजन म्यूजिक जैसे एंटरटेनमेंट फायदे भी शामिल हैं।
-- प्राइम लिट ₹799 में — जिसमें शॉपिंग और प्राइम वीडियो के पूरे फायदे मिलते हैं।
-- प्राइम शॉपिंग एडिशन ₹399 में — जो खासतौर पर सिर्फ शॉपिंग और शिपिंग बेनिफिट्स चाहने वालों के लिए है। अब जुड़ें प्राइम से — amazon.in/prime पर जाकर।

 

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!