मंडला मर्डर्स’ से वाणी कपूर का डिजिटल डेब्यू, कहा– 'ओटीटी पर मिलती हैं बेहतर भूमिकाएं'

Updated: 07 Jul, 2025 02:14 PM

vaani kapoor s digital debut with mandla murders

नेटफ्लिक्स और वाय आर एफ एंटरटेनमेंट की बहुप्रतीक्षित और विधा-सीमाएं लांघने वाली सीरीज मंडला मर्डर्स  25 जुलाई को रिलीज हो रही है।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल नेटफ्लिक्स और वाय आर एफ एंटरटेनमेंट की बहुप्रतीक्षित और विधा-सीमाएं लांघने वाली सीरीज मंडला मर्डर्स  25 जुलाई को रिलीज हो रही है। यह सीरीज न केवल एक रहस्यमयी, पौराणिक-क्राइम थ्रिलर है, बल्कि अभिनेत्री वाणी कपूर के लिए ओटीटी पर पहला कदम भी है।

'ओटीटी पर डेब्यू यादगार हो'
वाणी कपूर, जो अब तक बड़े पर्दे पर अपनी क्षमता दिखा चुकी हैं, इस बार एक कठिन और चुनौतीपूर्ण भूमिका निभाने को लेकर उत्साहित हैं। इस किरदार को लेकर उन्होंने कहा: "मैं कुछ बेहद खास और चुनौतीपूर्ण तलाश रही थी ताकि मेरा ओटीटी पर डेब्यू यादगार हो, और मंडला मर्डर्स जैसा प्लेटफॉर्म मिलना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। मैं ऐसी कहानी का हिस्सा बन रही हूँ जो शारीरिक और मानसिक रूप से मुझसे एक नया अवतार मांगेगी। यह एक ऐसी शैली है, जिसमें मैंने पहले कदम नहीं रखा था। उन्होंने आगे जोड़ा: "यह निडर निर्णय मुझे गहराई, संघर्ष और संवेदनशीलता की नई परतों से रूबरू करा रहा है—और यही तत्व उत्कृष्ट कहानी कहने के लिए अहम हैं।"

'मुझे स्ट्रीमिंग से प्यार है'
सीरीज के रचयिता और निर्देशक गोपी पुथरन, जिन्हें ‘मर्दानी’ फ्रेंचाइजी का श्रेय जाता है, उन्होंने दर्शकों को एक जटिल कयास-कथा में ले जाने का वादा किया है, जहां हर सुराग एक प्राचीन भविष्यवाणी की गहराई खोलता है। इसके साथ वैभव राज गुप्ता, सुरवीन चावला और श्रिया पिलगांवकर जैसी प्रमुख कलाकारों का अभिनय इस कथानक को और वजन देता है। वाणी ने स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स में महिलाओं के लिए बेहतर अवसरों पर ज़ोर देते हुए कहा: "मुझे स्ट्रीमिंग से प्यार है क्योंकि यहाँ अभिनेत्रियाँ ‘मीटियर ’—मजबूत और चुनौतीपूर्ण—रोल्स हासिल कर पाती हैं, जो थिएटराइज्ड फिल्मों में अक्सर नहीं मिलते, क्योंकि वे अधिकांशतः पुरुष कलाकारों के इर्द‑गिर्द रहते हैं।"

पहला था 2023 में प्रदर्शित द रेलवे मैन
उन्होंने इंडस्ट्री की बदलती तस्वीर पर भी कहा: "एक नई लहर की अभिनेत्रियां पौरुष और गहराई से भरे चरित्र निभा रही हैं, यह दिखा रही हैं कि नरम भावनाएँ और अंतर्निहित ताकत साथ-साथ पर्दे पर फल-फूल सकती हैं। भारतीय अभिनेत्रियां अब बिना किसी रोक‑टोके एक्शन-थ्रिलर की अगुवाई वाली भूमिका निभा रही हैं, और यह बहुत जरूरी बदलाव है। मंडला मर्डर्स नेटफ्लिक्स और वाईआरएफ की रचनात्मक साझेदारी का दूसरा प्रोजेक्ट है—पहला था 2023 में प्रदर्शित द रेलवे मैन । सीरीज का सह-निर्देशन मनन रावत द्वारा किया गया है और इसे वाईआरएफ एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित किया गया है।

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!