दीपू दास के बाद बांग्लादेश में एक और हिंदू युवक की हत्या, भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला

Edited By Updated: 25 Dec, 2025 07:12 PM

following deepu das s death another hindu youth has been murdered in bangladesh

बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के खिलाफ हिंसा का एक और गंभीर मामला सामने आया है। दीपू चंद्र दास की हत्या के बाद अब 29 वर्षीय अमृत मंडल उर्फ सम्राट को भी भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला। यह घटना एक बार फिर अल्पसंख्यकों की सुरक्षा को लेकर बड़े सवाल खड़े कर...

नेशनल डेस्क: बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के खिलाफ हिंसा का एक और गंभीर मामला सामने आया है। दीपू चंद्र दास की हत्या के बाद अब 29 वर्षीय अमृत मंडल उर्फ सम्राट को भी भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला। यह घटना एक बार फिर अल्पसंख्यकों की सुरक्षा को लेकर बड़े सवाल खड़े कर रही है।

इससे पहले बीते हफ्ते मयमनसिंह शहर में 28 साल के हिंदू फैक्ट्री कर्मचारी दीपू चंद्र दास की भीड़ द्वारा हत्या कर दी गई थी। उन पर कथित तौर पर ईशनिंदा का आरोप लगाया गया था। इस घटना के बाद देशभर में आक्रोश फैल गया और कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन भी हुए।

लगातार सामने आ रही इन घटनाओं के बीच बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस ने बयान जारी किया। उन्होंने कहा कि सरकार मृतक दीपू चंद्र दास की पत्नी, छोटे बच्चे और माता-पिता की जिम्मेदारी उठाएगी और पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता दी जाएगी।

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस मामले में अब तक 12 लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। हालांकि, एक के बाद एक हो रही इन हत्याओं ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं की सुरक्षा को लेकर चिंता और गहरी कर दी है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!