इलियाना डिक्रूज़ और करण के साथ विनोद भानुशाली की ‘ऊ ऊ’ अब हिट्ज़ म्यूज़िक पर हुआ रिलीज़

Edited By Updated: 06 Apr, 2022 01:22 PM

vinod bhanushali s  u oo  with ileana d cruz and qaran to release on hitz music

विनोद भानुशाली के म्यूजिक लेबल हिट्ज म्यूजिक के अंतर्गत इस गाने का रिलीज होना सोने पर सुहागा वाली बात है

विनोद भानुशाली के हिट्ज को लॉन्च हुए अभी एक महीना ही हुआ है और वह एक के बाद एक अपने श्रोताओं के लिए चार्ट टॉपिंग सॉन्ग ले कर आ रहे हैं। विनोद भानुशाली की अगली पेशकश ‘ऊ ऊ’ नामक एक ग्रुवी डांस ट्रैक हैं और इस ट्रैक के म्यूजिक वीडियो में अभिनेत्री इलियाना डीक्रूज और सिंगर कंपोजर करण की जोड़ी नज़र आ रहीं हैं।

करण द्वारा स्वरबद्ध और कंपोज़ किए गए इस गाने को खुद करण और सिद्धेश पटोले ने लिखा है। अविनाश जय सिंह द्वारा निर्देशित इस अर्बन और कंटेंप्रोरी गाने को विदित चित्रोड़ा ने इमेजिन और क्रिएट किया  हैं। हिप हॉप इनफ्लेक्शन के साथ ऊ ऊ यह गाना बहुत ही आकर्षक हिन्दी पॉप सॉन्ग है। इस गाने के म्यूजिक वीडियो में खूबसूरत इलियाना डीक्रूज और उबर कुल करण के बीच एक धमाकेदार केमेस्ट्री देखने को मिली।

PunjabKesari

सिंगर कंपोजर करण का मानना है कि, ‘ऊ ऊ’ एक ऐसा गीत है जिसे मैं हमेशा से बनाना चाहता था। कुछ ऐसा जो लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाए और उन्हें सकारात्मकता और खुशी का एहसास दिलाए। मुझे लगता है कि यह गाना और इसकी एनर्जी  2 साल की अनिश्चितता के बाद दुनिया को एक  सामान्य स्थिति में वापस लाने का एक सही तरीका है, और मैं चाहता हूं कि  इस गाने को लोग  सेलिब्रेशन मोमेंट के रूप में याद करें।  इस गाने में अपने साथ खूबसूरत इलियाना डी' क्रूज के अलावा मैं किसी और को इमेजिन भी नही कर सकता, जिन्होंने गाने के इमोशन को बहुत ही शानदार तरीके से परदे पर उतारा है।

PunjabKesari

विनोद भानुशाली के म्यूजिक लेबल हिट्ज म्यूजिक के अंतर्गत इस गाने का रिलीज होना सोने पर सुहागा वाली बात है।" इलियाना डिक्रूज आगे कहती हैं, "जब मैंने 'ऊ ऊ' यह गाना सुना तो मैं इस ट्रैक पर थिरकने से नहीं रोक सकी। इस गाने के फिल्मांकन के दौरान मैंने और करण ने जमकर मस्ती की। मुझे बेसब्री से इंतजार है कि सभी लोग इस गाने को सुने।"

विनोद भानुशाली कहते हैं, "जब मैंने 'ऊ ऊ' के  पहले  स्क्रैच को  सुना तभी मुझे पता चल गया था कि इस गाने में बहुत पोटेंशियल है और मैं तुरंत इस गाने से इम्प्रेस हो गया। इस गाने के साउंड और लिरिक्स बहुत ही आकर्षक और  सिंपल हैं। करण ने इस ट्रैक पर शानदार काम किया है और इलियाना डिक्रूज और करण ने हकीकत  में अपने एटीट्यूड, परफॉर्मेंस और ओवरआल  वाइब के साथ इस गाने में जान डाल दी है।" विनोद भानुशाली द्वारा प्रस्तुत 'ऊ ऊ' अब हिट्ज़ म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध है।

 

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!