डॉल्बी सिनेमा स्क्रीन पर रिलीज होने वाली एकमात्र भारतीय फिल्म बनेगी वॉर 2, जानें डिटेल्स

Updated: 24 Jul, 2025 02:52 PM

war 2 going to be only indian film to released on dolby cinema screen

यश राज फ़िल्म्स और डॉल्बी लैबोरेटरीज़ (NYSE: DLB), जो इमर्सिव मनोरंजन अनुभवों में वैश्विक अग्रणी हैं, उन्होंने घोषणा की है कि वॉर 2 (हिंदी और तेलुगु) 14 अगस्त को दुनिया भर के कई देशों में डॉल्बी सिनेमा स्क्रीन पर रिलीज होने वाली इकलौती भारतीय फिल्म...

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। यश राज फ़िल्म्स और डॉल्बी लैबोरेटरीज़ (NYSE: DLB), जो इमर्सिव मनोरंजन अनुभवों में वैश्विक अग्रणी हैं, उन्होंने घोषणा की है कि वॉर 2 (हिंदी और तेलुगु) 14 अगस्त को दुनिया भर के कई देशों में डॉल्बी सिनेमा स्क्रीन पर रिलीज होने वाली इकलौती भारतीय फिल्म होगी।

वॉर 2 भारत में डॉल्बी सिनेमा में रिलीज होने वाली पहली भारतीय फिल्म भी बनेगी, जो भारत में सिनेमाई कहानी कहने और दर्शकों के अनुभव को एक नया मुकाम देगी। यह फिल्म हिंदी और तेलुगु में नॉर्थ अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम, यूनाइटेड अरब अमीरात, सऊदी अरब, कुवैत सहित दुनियाभर के कई बाजारों में डॉल्बी सिनेमा साइट्स पर रिलीज की जाएगी।

14 अगस्त को रिलीज हो रही वॉर 2 भारत में फिल्म निर्माण का एक नया युग शुरू करेगी, जिसमें डॉल्बी विज़न® की अल्ट्रा-विविड रंगत और डॉल्बी ऐटमॉस की जीवंत और इमर्सिव साउंड तकनीक शामिल है, जो निर्माताओं की कल्पना को पूरी तरह जीवंत करती है और उनके कला की सीमाओं को और आगे बढ़ाती है।

भारतीय दर्शक इस हाई-ऑक्टेन एक्शन स्पेक्टेकल का अनुभव वैसे कर सकेंगे जैसा फिल्मकारों ने सोचा था – पुणे के खाराड़ी स्थित सिटी प्राइड मल्टीप्लेक्स में इस महीने की शुरुआत में भारत का पहला डॉल्बी सिनेमा शुरू किया गया है। जल्द ही हैदराबाद, बेंगलुरु, त्रिची, कोच्चि और उळीक्कल में और डॉल्बी सिनेमा स्क्रीन खोली जाएंगी।

डॉल्बी सिनेमा इस तरह डिज़ाइन किया गया है कि दर्शक का हर दौरा एक इवेंट जैसा लगे – यहाँ डायनामिक लाइटिंग, प्रीमियम सीटें, बिना रुकावट के व्यू और दीवार से दीवार तक घुमावदार स्क्रीन मिलती है जो हर पहलू को इमर्सिव और अविस्मरणीय बनाती है।

वॉर 2 , यश राज फ़िल्म्स और डॉल्बी के दशकों पुराने सहयोग का एक नया मील का पत्थर है, जो इनोवेशन और कहानी कहने की परंपरा को और आगे ले जाता है।

2013 में धूम: 3 यश राज फ़िल्म्स की पहली फिल्म थी जो डॉल्बी एटमॉस में रिलीज़ हुई थी। इससे पहले 1995 में दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे डॉल्बी ऑडियो में रिलीज़ होने वाली शुरुआती भारतीय फिल्मों में से एक थी। 2020 में यश राज फ़िल्म्स भारत का पहला म्यूजिक लेबल बना जिसने डॉल्बी एटमॉस म्यूजिक में हिट गानों की एल्बम ‘बेस्ट ऑफ वायआरएफ़’ रिलीज़ की।

डॉल्बी लैबोरेटरीज़ के वाइस प्रेसिडेंट, वर्ल्डवाइड सिनेमा सेल्स एंड पार्टनर मैनेजमेंट, माइकल आर्चर ने कहा, “यश राज फ़िल्म्स के साथ हमारा सहयोग कई दशकों से चला आ रहा है। वॉर 2 हमारे लिए गर्व का क्षण है क्योंकि यह भारत में डॉल्बी सिनेमा पर रिलीज होने वाली पहली भारतीय फिल्म है। डॉल्बी सिनेमा दर्शकों को वह शक्ति महसूस कराता है जो कहानी कहने में होती है – डॉल्बी विज़न में शानदार विज़ुअल्स और डॉल्बी एटमॉस की गूंजती आवाज़ इसे बेमिसाल बनाती है।”

यश राज फ़िल्म्स के वाइस प्रेसिडेंट – डिस्ट्रीब्यूशन, रोहन मल्होत्रा ने कहा, “YRF हमेशा दर्शकों को सर्वोत्तम सिनेमाई अनुभव देने के लिए सीमाएं पार करता रहा है। 90 के दशक में डॉल्बी ऑडियो से लेकर ब्लॉकबस्टर फिल्मों में डॉल्बी एटमॉस अपनाने तक – और अब डॉल्बी सिनेमा में अगुवाई करते हुए – वॉर 2 के साथ हम दर्शकों को एक ऐसा अनुभव देने जा रहे हैं जहां हर दृश्य अधिक जीवंत होगा, हर आवाज़ अधिक गहराई वाली, और हर पल अधिक यादगार।”

वॉर 2 दर्शकों को केवल एक्शन दिखाएगा नहीं – बल्कि उन्हें हर पल महसूस कराएगा, जैसे वे खुद उस दुनिया का हिस्सा बन गए हों।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!