'अच्छी कहानी मिल जाए, तो वो उसे चमका देते हैं..',जब सुनील शेट्टी ने की थी सलमान खान की तारीफ

Updated: 09 Oct, 2025 06:48 PM

when sunil shetty praised salman khan

सुनील शेट्टी के ये दिल से निकले शब्द सलमान खान की सुपरस्टार छवि के पीछे के असली, जमीनी और नेकदिल इंसान को सामने लाते हैं। उन्होंने कहा था सलमान एक ऐसे इंसान हैं जो एक अलग ही स्तर पर हैं।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। सलमान खान भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं। उन्होंने अपनी एक लंबी ब्लॉकबस्टर फिल्मों की सूची और असाधारण करियर से एक अनोखी विरासत बनाई है। सालों से उन्होंने अपने करिश्मे और व्यक्तित्व के ज़रिए करोड़ों प्रशंसकों का दिल जीता है, जो उनकी हर फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार करते हैं। आज भी उनकी स्टारडम और फिल्में इंडस्ट्री की चर्चाओं के केंद्र में रहती हैं। अपने एक पुराने इंटरव्यू में, उनके करीबी दोस्त और बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सुनील शेट्टी ने सलमान के बारे में खुलकर बात की थी और उन्हें इंडस्ट्री का “सबसे गलत समझा गया स्टार” बताया था।
 

सुनील शेट्टी के ये दिल से निकले शब्द सलमान खान की सुपरस्टार छवि के पीछे के असली, जमीनी और नेकदिल इंसान को सामने लाते हैं। उन्होंने कहा था सलमान एक ऐसे इंसान हैं जो एक अलग ही स्तर पर हैं। वो इस धरती के सबसे गलत समझे गए व्यक्ति हैं। कभी-कभी अभिनेता फिल्मों के चयन में गलती कर देते हैं। लेकिन अगर सलमान को कोई अच्छी कहानी मिल जाए, तो वो उसे चमका देते हैं, चाहे कुछ भी हो।”
 

सुनील शेट्टी ने सलमान खान की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि वह हर काम में अपनी पूरी ऊर्जा और ईमानदारी झोंक देते हैं। सलमान की जबरदस्त बॉक्स ऑफिस ताकत पर बात करते हुए उन्होंने बताया कि बाकी सितारों की तुलना में सलमान की सफलता को मापने का पैमाना बिल्कुल अलग है। उन्होंने कहा जहां ज़्यादातर सितारे अपनी फिल्म के ₹200 करोड़ कमाने पर उसे सुपरहिट मानते हैं, वहीं सलमान के लिए वही आंकड़ा ‘अंडरपरफॉर्मेंस’ कहलाता है।
 

उन्होंने आगे कहा-लोग हमेशा उन्हें सही से नहीं समझ पाते। अगर मुझे उन्हें दो शब्दों में बयान करना हो, तो वो होंगे ‘ह्यूमन बीइंग’ और ‘बीइंग ह्यूमन’। यही सलमान हैं। एक ऐसे इंसान जो हर काम में अपनी हदों से आगे बढ़ जाते हैं। हम उनकी ₹200 करोड़ कमाने वाली फिल्म को फ्लॉप कहते हैं, जबकि इंडस्ट्री के बाकी लोगों के लिए वही फिल्म सुपरहिट कहलाएगी। जब उन्हें सही कहानी मिलती है, तो वो जादू कर देते हैं। उनकी तथाकथित ‘अंडरपरफॉर्मिंग’ फिल्में भी ₹200 करोड़ कमा लेती हैं। इस साल की बाकी फिल्मों से तुलना कीजिए, कोई भी उस स्तर तक नहीं पहुंचती।
 

सलमान खान के पास आगे भी कई हाई-ऑक्टेन कमर्शियल एंटरटेनर्स की शानदार लाइनअप है, जिनमें सबसे चर्चित है उनकी आने वाली वॉर ड्रामा फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’, जिसने अपने पहले लुक के साथ ही इंटरनेट पर हलचल मचा दी है। वहीं निर्देशक कबीर खान के साथ उनकी संभावित पुनर्मिलन की चर्चा ख़ासकर बजरंगी भाईजान 2 को लेकर यह संकेत देती है कि सलमान जल्द ही फिर से ऐसी भावनात्मक कहानियों की ओर लौट सकते हैं, जिन्होंने पहले दर्शकों के दिलों में एक गहरी छाप छोड़ी थी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!