यश चोपड़ा फाउंडेशन ने फिल्म इंडस्ट्री के कामगारों के बच्चों को दिया नया सहारा

Updated: 08 Sep, 2025 04:12 PM

yash chopra foundation gives new support to the children of film industry worker

हिंदी सिनेमा के दिग्गज फिल्मकार यश चोपड़ा की विरासत को आगे बढ़ाते हुए यश राज फिल्म्स की परोपकारी इकाई यश चोपड़ा फाउंडेशन (YCF) लगातार फिल्म इंडस्ट्री को लौटाने की दिशा में काम कर रही है।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। हिंदी सिनेमा के दिग्गज फिल्मकार यश चोपड़ा की विरासत को आगे बढ़ाते हुए यश राज फिल्म्स की परोपकारी इकाई यश चोपड़ा फाउंडेशन (YCF) लगातार फिल्म इंडस्ट्री को लौटाने की दिशा में काम कर रही है। इसी कड़ी में यश जी की 92वीं जयंती पर शुरू किया गया YCF मीडिया स्कॉलरशिप प्रोग्राम अब इंडस्ट्री के दैनिक वेतनभोगी कामगारों के बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए मजबूत आधार दे रहा है।

5 लाख तक की वित्तीय सहायता
इस स्कॉलरशिप प्रोग्राम के तहत छात्रों को स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर पर मास कम्युनिकेशन, फिल्म मेकिंग, प्रोडक्शन एवं डायरेक्शन, विजुअल आर्ट्स, सिनेमैटोग्राफी और एनीमेशन जैसे विषयों के लिए ₹5 लाख तक की वित्तीय सहायता दी जाएगी।

चयनित छात्र
इस वर्ष कठोर चयन प्रक्रिया के बाद पाँच प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का चयन किया गया है:
    •    विपुल कुमार प्रजापति – बी.ए. इन फिल्म, टेलीविजन एवं न्यू मीडिया प्रोडक्शन, अथर्वा कॉलेज, मुंबई
    •    प्रीति यादव – बी.ए. इन मल्टीमीडिया एंड मास कम्युनिकेशन (BAMMC), एमवीएलयू कॉलेज, मुंबई
    •    भूमिका गुप्ता – बी.ए. इन मल्टीमीडिया एंड मास कम्युनिकेशन (BAMMC), सेंट पॉल्स कॉलेज फॉर वुमन
    •    आदित्य अर्जुन यादव – बी.एससी. इन एनीमेशन एंड VFX, ठाकुर कॉलेज ऑफ साइंस एंड कॉमर्स, मुंबई
    •    रघुजीत गुप्ता – एम.ए. इन मास कम्युनिकेशन – फिल्म, टेलीविजन एवं न्यू मीडिया, देवी प्रसाद गोयंका मैनेजमेंट कॉलेज ऑफ मीडिया स्टडीज

अनसुने नायकों को सम्मान
इस पहल के ज़रिए YCF फिल्म इंडस्ट्री के लाइटमैन, स्पॉट बॉय, तकनीशियन और एडिटर्स जैसे अनसुने नायकों और उनके परिवारों को सम्मान देता है। उनके बच्चों को शिक्षा और करियर का मजबूत सहारा देकर फाउंडेशन उनके सपनों को पंख देने का काम कर रहा है।

अक्षय विधानी का बयान
अक्षय विधानी, सीईओ, यश राज फिल्म्स ने कहा—'यश जी हमेशा हमें इंडस्ट्री को लौटाने के लिए प्रेरित करते थे। YCF स्कॉलरशिप प्रोग्राम योग्य छात्रों को न केवल वित्तीय सहायता बल्कि मेंटरशिप भी देता है, ताकि वे मीडिया और सिनेमा में अपने करियर को नई दिशा दे सकें। हमें उम्मीद है कि इस पहल से फिल्म बिरादरी के और भी युवा अपने सपनों को पूरा कर पाएंगे।

अगले साल से नए आवेदन
इस प्रोग्राम का अगला चरण 2026 की शुरुआत में खुलेगा। पात्र विद्यार्थी आवेदन कर मीडिया और मनोरंजन जगत के भविष्य को आकार देने की दिशा में अपनी पहली कदम रख सकते हैं।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!