Flipkart की नई स्कीम या ग्राहकों को लूटने का तरीका! Big Billion Days में Iphone खरीदने के लिए 5000 का पास जरूरी

Edited By Updated: 15 Sep, 2025 03:14 PM

flipkart big billion days 5000 rupees pass iphone 16 pro offer controversy

फ्लिपकार्ट ने बिग बिलियन डेज सेल के लिए 5000 रुपये का पास लॉन्च किया है, जिससे यूजर्स iPhone 16 Pro और Pro Max मॉडल्स को सस्ते दामों पर खरीद सकते हैं। यह पास नॉन-रिफंडेबल है और केवल सेल के पहले 24 घंटे के लिए वैध होगा। हालांकि, तकनीकी समस्याओं और...

नेशनल डेस्क : अमेरिकी कंपनी वॉलमार्ट के स्वामित्व वाली भारतीय ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट ने अपनी बहुप्रतीक्षित बिग बिलियन डेज सेल के लिए एक अनोखी स्कीम शुरू की है। इस स्कीम के तहत यूजर्स 5000 रुपये का पास खरीदकर iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max को बेहद सस्ते दामों पर खरीद सकते हैं। हालांकि, इस ऑफर को लेकर सोशल मीडिया पर काफी आलोचना भी हो रही है, और कई यूजर्स ने तकनीकी समस्याओं की शिकायत की है।

5000 रुपये का पास
फ्लिपकार्ट ने दावा किया है कि बिग बिलियन डेज सेल के पहले 24 घंटे में 'अर्ली ऐक्सेस' के तहत 5000 रुपये का पास खरीदने वाले यूजर्स को iPhone 16 Pro और Pro Max मॉडल्स सस्ते दामों पर उपलब्ध होंगे। कंपनी के अनुसार:

iPhone 16 Pro (128GB और 256GB): इसकी लॉन्च कीमत 1 लाख 30 हजार रुपये है, लेकिन सेल में यह 70 हजार रुपये से शुरू होगा।

iPhone 16 Pro Max (256GB): इसकी लॉन्च कीमत 1 लाख 45 हजार रुपये है, लेकिन सेल में यह 90 हजार रुपये में उपलब्ध होगा।

फ्लिपकार्ट का कहना है कि यह पास केवल सेल के शुरुआती 24 घंटों के लिए वैलिड होगा, और एक ग्राहक केवल एक ही पास खरीद सकता है। यह पास तीन स्मार्टफोन्स - iPhone 16 Pro (128GB), iPhone 16 Pro (256GB), और iPhone 16 Pro Max (256GB) - के लिए मान्य है।

नॉन-रिफंडेबल पास 
फ्लिपकार्ट ने साफ किया है कि 5000 रुपये का यह पास नॉन-रिफंडेबल है, यानी अगर यूजर अपना फैसला बदलता है, तो यह राशि वापस नहीं मिलेगी। साथ ही, यह भी स्पष्ट नहीं है कि अगर पास खरीदने के बावजूद यूजर को iPhone 16 Pro या Pro Max नहीं मिलता, तो ऐसी स्थिति में क्या होगा। अगर कंपनी पैसे वापस नहीं करती, तो यह यूजर्स के साथ अन्याय हो सकता है।

सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा
भारत में iPhone को लेकर जबरदस्त क्रेज है, और कई यूजर्स ने इस पास को खरीद लिया है। हालांकि, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कई यूजर्स ने शिकायत की है कि तकनीकी खराबी के कारण वे पास खरीदने में असमर्थ रहे। कुछ यूजर्स ने इस स्कीम को 'धोखा' करार दिया है, क्योंकि उन्हें लगता है कि इतने सस्ते दाम पर iPhone मिलना असंभव है। एक यूजर ने लिखा, "पहले कभी नहीं हुआ कि Apple का Pro मॉडल एक साल में 70 हजार रुपये में मिले। यह स्कीम संदिग्ध लगती है।"

फ्लिपकार्ट का दावा
फ्लिपकार्ट ने अपने बिग बिलियन डेज के लैंडिंग पेज पर दावा किया है कि iPhone 16 Pro को 70 हजार रुपये में उपलब्ध कराया जाएगा, जो इसकी लॉन्च कीमत से लगभग आधी है। कंपनी का कहना है कि यह ऑफर केवल पास धारकों के लिए है, जो सेल के पहले दिन अर्ली ऐक्सेस के तहत फायदा उठा सकेंगे।

क्या है चुनौती?
इस स्कीम की सबसे बड़ी चुनौती इसकी पारदर्शिता और विश्वसनीयता है। अगर पास खरीदने के बाद भी यूजर्स को सस्ता iPhone नहीं मिलता, तो फ्लिपकार्ट की साख पर सवाल उठ सकते हैं। साथ ही, पास की नॉन-रिफंडेबल नीति ने भी कई यूजर्स को सतर्क कर दिया है।

फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डेज सेल हर साल की तरह इस बार भी चर्चा में है, लेकिन इस बार यह स्कीम विवादों के घेरे में आ गई है। अब देखना यह है कि क्या कंपनी अपने वादे पूरे कर पाएगी, या यह ऑफर यूजर्स के लिए निराशा का सबब बनेगा।

Related Story

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!