iPhone 17 सीरीज भारत में कितनी महंगी होगी? अमेरिकी कीमतों से मिला संकेत, जानिए पूरी डिटेल्स

Edited By Updated: 04 Sep, 2025 07:15 PM

iphone 17 series india price hike us prices hint full details

Apple 9 सितंबर को iPhone 17 सीरीज लॉन्च करने जा रहा है, जिसमें iPhone 17, 17 Pro, 17 Pro Max और नया iPhone 17 Air शामिल होंगे। JPMorgan की रिपोर्ट के अनुसार, केवल iPhone 17 Pro की कीमत में $100 की बढ़ोतरी होगी, जबकि बाकी मॉडल्स की कीमतें लगभग समान...

नेशनल डेस्कः Apple एक बार फिर से अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च के लिए पूरी तरह तैयार है। कंपनी 9 सितंबर को अपनी बहुप्रतीक्षित iPhone 17 सीरीज लॉन्च करने जा रही है। इस सीरीज में नए डिजाइन, बेहतर फीचर्स और अलग-अलग वेरिएंट्स के साथ कुछ कीमतों में मामूली बदलाव देखने को मिल सकता है। लॉन्च से पहले ही एक ताज़ा रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें बताया गया है कि इस बार कीमतों में बड़ा उछाल नहीं होगा, जैसा कि पहले अनुमान लगाया जा रहा था। इस नई सीरीज में iPhone 17, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max और iPhone 17 Air शामिल होने की उम्मीद है।

iPhone 17 Pro की शुरुआती कीमत

JPMorgan की रिपोर्ट में बताया गया है कि इस बार कीमतों में केवल iPhone 17 Pro मॉडल में ही स्पष्ट बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। iPhone 17 Pro की शुरुआती कीमत लगभग $1,099 (लगभग 96,839 रुपये) होने की संभावना है, जो पिछले साल के मुकाबले $100 (लगभग 8,811 रुपये) ज्यादा है। लेकिन इस बढ़ोतरी के पीछे एक कारण यह भी है कि Apple बेस स्टोरेज को 128GB से बढ़ाकर 256GB कर रहा है। इस लिहाज से iPhone 17 Pro की कीमत iPhone 16 Pro के 256GB वर्जन के करीब ही बनी रहेगी।

वहीं, बाकी मॉडलों की कीमतों में ज्यादा बदलाव की उम्मीद नहीं है। iPhone 17 की कीमत लगभग $799 (लगभग 70,404 रुपये) रखी जा सकती है, जो iPhone 16 के बराबर है। नया iPhone 17 Air, जो iPhone 16 Plus की जगह लेगा, इसकी कीमत लगभग $949 (लगभग 83,620 रुपये) हो सकती है, जो कि लगभग $50 (लगभग 4,406 रुपये) ज्यादा है। इसका कारण इसकी स्लिम और नए डिजाइन वाली फ्रेम बताई जा रही है। iPhone 17 Pro Max के 256GB वर्जन की कीमत लगभग $1,199 (लगभग 1,05,659 रुपये) के आसपास रहने की संभावना है।

यह अनुमान केवल अमेरिकी बाजार के लिए है और अन्य देशों में कीमतें अलग हो सकती हैं। Apple का लॉन्च इवेंट करीब है, और ग्राहक इस बात पर नजर बनाए हुए हैं कि क्या iPhone 17 सीरीज कीमत के हिसाब से उचित अपग्रेड लेकर आती है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!