मोटो G5S और मोटो G5S प्लस स्मार्टफोन्स की कीमतों में हुई भारी कटौती

Edited By Updated: 20 Dec, 2017 11:16 AM

moto g5s and moto g5s plus smartphones cost cuts

चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मोटरोला ने अगस्त महीने में अपने मोटो G5S (13,999 रुपए) और मोटो G5S प्लस (15,999 रुपए) स्मार्टफोन को भारत में लांच किया था। वहीं, अब कंपनी ने इन दोनों स्मार्टफोन्स की कीमत में 2,000 रुपए की कटौती...

जालंधरः चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मोटरोला ने अगस्त महीने में अपने मोटो G5S (13,999 रुपए) और मोटो G5S प्लस (15,999 रुपए) स्मार्टफोन को भारत में लांच किया था। वहीं, अब कंपनी ने इन दोनों स्मार्टफोन्स की कीमत में 2,000 रुपए की कटौती की है। जिसके बाद मोटो G5S स्मार्टफोन को 11,999 रुपए और मोटो G5S प्लस स्मार्टफोन को 13,999 रुपए कीमत के साथ खरीदा जा सकता है। जानकारी के लिए बता दें कि ये प्राइस कट लिमिटेड समय के लिए है।

 

मोटो G5S

डिस्प्ले  5.2 इंच (रेेजोल्यूशन 1920 x 1080 पिक्सल) 
प्रोसैसर  क्वालकोम स्नैपड्रैगन 430 ऑक्टा-कोर प्रोसैसर 
रैम  3GB
इंटर्नल  स्टोरेज  32GB
माइक्रोएसडी कार्ड  128GB
रियर कैमरा  16MP
फ्रंट कैमरा  5MP
बैटरी   3000mAh
अॉपरेटिंग सिस्टम  एंड्रॉयड 7.1 नॉगट
कनैक्टिविटी  4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटुथ, ड्यूल सिम, 3.5 मिमी ऑडियो जैक और माइक्रो USB पोर्ट

 

मोटो G5S प्लस

डिस्प्ले  5.5 इंच (रेेजोल्यूशन 1920 x 1080 पिक्सल) 
प्रोसैसर  क्वालकोम स्नैपड्रैगन 625 2.0GHz ऑक्टा-कोर प्रोसैसर
रैम  4GB
इंटर्नल  स्टोरेज  64GB
रियर कैमरा  13MP, 13MP
फ्रंट कैमरा  8MP
बैटरी  3000mAh
अॉपरेटिंग सिस्टम  एंड्रॉयड 7.1 नॉगट
कनैक्टिविटी  4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटुथ, ड्यूल सिम, 3.5 मिमी ऑडियो जैक और माइक्रो USB पोर्ट

 

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!