आ रहा है फायर-बोल्ट का नया मॉडल, कलाई पर ही चलेंगे YouTube, WhatsApp और Amazon जैसे ऐप्स

Edited By Radhika,Updated: 05 Jan, 2024 03:44 PM

new of fire bolt is coming apps will run on the wrist only

स्मार्टवॉच बनाने वाली कंपनी फायर-बोल्ट भारत में नया मॉडल लॉन्च करेगी। इसका नाम 'फायर-बोल्ट ड्रीम' है। यह पहला एंड्रॉइड 4जी एलटीई नैनो-सिम समर्थित रिस्टफोन - स्मार्टवॉच है। ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर के साथ आता है।

टेक्नोलॉजी: स्मार्टवॉच बनाने वाली कंपनी फायर-बोल्ट भारत में नया मॉडल लॉन्च करेगी। इसका नाम 'फायर-बोल्ट ड्रीम' है। यह पहला एंड्रॉइड 4जी एलटीई नैनो-सिम समर्थित रिस्टफोन - स्मार्टवॉच है। ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर के साथ आता है। यह 10 जनवरी को देश में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। कंपनी के आधिकारिक स्टोर, ई-कॉमर्स साइट अमेज़न के माध्यम से खरीदारी के लिए उपलब्ध है।

PunjabKesari

वॉच में 2.02 इंच की स्क्रीन है जिसका रेजोल्यूशन 320 x 386 पिक्सल है। डिस्प्ले 600 निट्स ब्राइटनेस, 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। क्वाड-कोर ARM Cortex A7MP SoC प्रोसेसर द्वारा संचालित। लंबे समय तक इस्तेमाल के लिए 800mAh की बैटरी लगी है। कंपनी का दावा है कि यह 24 घंटे तक की बैटरी लाइफ देती है। यूजर्स की सेहत के लिए हार्ट रेट, SpO2, फिटनेस ट्रैकिंग, स्पोर्ट्स मोड हैं।

PunjabKesari

साथ ही, वाई-फाई, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, गूगल प्ले स्टोर तक पहुंच भी है। स्मार्टवॉच एंड्रॉइड-आधारित फायरओएस आउट-ऑफ-द-बॉक्स चलाती है। टेम्पल रन, कैंडी क्रश आदि जैसे गेमिंग, जीमेल, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप, ज़ोमैटो, स्पॉटिफ़, मिंत्रा भी इंस्टॉल करते हैं।

PunjabKesari

इसमें JioCinema, Netflix, Amazon Prime Video जैसे प्लेटफॉर्म हैं। गूगल वॉयस असिस्टेंट भी है. धूल और गंदगी से सुरक्षा के लिए घड़ी IP67 रेटिंग के साथ आती है।

 


 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!