Edited By PTI News Agency,Updated: 27 Sep, 2021 12:37 AM

पणजी, 26 सितंबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की गोवा इकाई के अध्यक्ष सदानंद शेट तनावड़े कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।
पणजी, 26 सितंबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की गोवा इकाई के अध्यक्ष सदानंद शेट तनावड़े कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।
तनावड़े ने रविवार को एक ट्वीट कर खुद के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की जानकारी दी।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने टि्वटर पर लिखा, “मैं सभी को सूचित करना चाहता हूं कि आज सुबह हुई जांच में मैं कोविड-19 से संक्रमित पाया गया हूं। कोविड संबंधी तमाम प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मैं तुरंत पृथकवास में चला गया और डॉक्टरों की सलाह पर आवश्यक चिकित्सा देखभाल ले रहा हूं। सौभाग्य से मैं ठीक महसूस कर रहा हूं। इस मुश्किल समय में समर्थन देने के लिए आपका सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद।”
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।