फोर्टिस मोहाली में स्टेज-4 जीभ कैंसर का सफल इलाज, मरीज को मिला नया जीवन

Updated: 26 Sep, 2025 12:30 PM

successful treatment of stage 4 tongue cancer at fortis mohali

फोर्टिस हॉस्पीटल, मोहाली में कार्यरत सिर, गर्दन कैंसर एवं रोबोटिक सर्जरी विभाग में सिर एवं गर्दन के कैंसर (ईएनटी कैंसर) से पीड़ित कई मरीजों का सफलतापूर्वक उपचार किया जा चुका है और वे मरीज अब सामान्य एवं स्वस्थ जीवन बिता रहे हैं।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। फोर्टिस हॉस्पीटल, मोहाली में कार्यरत सिर, गर्दन कैंसर एवं रोबोटिक सर्जरी विभाग में सिर एवं गर्दन के कैंसर (ईएनटी कैंसर) से पीड़ित कई मरीजों का सफलतापूर्वक उपचार किया जा चुका है और वे मरीज अब सामान्य एवं स्वस्थ जीवन बिता रहे हैं। डॉ कुलदीप ठाकुर, कंसल्टैंट, हैड एंड नैक ओंको-सर्जरी, फोर्टिस हॉस्पीटल मोहाली ने एडवांस कैंसर सर्जरी तकनीकों की मदद से ऐसे कई कैंसर मरीजों का इलाज कर उन्हें नया जीवनदान दिया है। 

फोर्टिस हॉस्पीटल मोहाली ने हाल में 54-वर्षीय महिला मरीज का उपचार किया जिनकी जीभ के अगले भाग में ऐसा घाव था जो ठीक नहीं हो रहा था। मरीज के लक्षण लगातार गंभीर होते जा रहे थे और इस वजह से उनका एक दांत भी उनकी जीभ पर चुभन पैदा करने लगा था। इसके परिणामस्वरूप, उन्हें भोजन को चबाने और बोलने में परेशानी हो रही थी। इन समस्याओं के साथ जब मरीज ने डॉ कुलदीप ठाकुर, कंसल्टैंट, हैड एंड नैक ओंको-सर्जरी, फोर्टिस हॉस्पीटल मोहाली से संपर्क किया तो उनकी बायप्सी करवायी गई जिससे पता चला कि उनकी जीभ में कैंसर है जो तेजी से शरीर के अन्य भागों में भी फैल रहा था। ऐसे में मरीज की तत्काल सर्जरी करने की आवश्यकता थी। इसके अलावा, जीभ और गर्दन की एमआरआई जांच से स्टेज 4 जीभ के कैंसर की पुष्टि हुई, और जीभ की नोक समेत 40% जीभ कैंसर ग्रस्त थी। 

डॉ ठाकुर ने जीभ की नोक समेत एंटीरियर 2/3 तिहाई तीभ के लगभग 60% का रीसेक्शन किया, और साथ ही मरीज का नैक डिसेक्शन भी किया। सर्जरी के दौरान उनके मुंह और गर्दन के दोनों तरफ से कैंसरग्रस्त टिश्यू हटाए गए और ऐसा करने के लिए उनके चेहरे पर कोई चीरा नहीं लगाया गया था। ट्यूमर रीसेक्शन के बाद, उनके बाएं हाथ से त्वचा लेकर (स्किन हार्वेस्ट) सर्जरी वाले हिस्से को भरा गया। सर्जरी के पांच दिनों के बाद मरीज की रिकवरी को देखते हुए उन्हें अस्पताल से छुट्टी भी मिल गई। उनकी ताजा हिस्टोपैथोलॉजी रिपोर्ट से इस बात की पुष्टि हो गई है कि ट्यूमर पूरी तरह से समाप्त हो गया है। उनके रोग की एडवांस स्टेज के चलते सर्जरी के बाद उन्हें रेडिएशन थेरेपी भी दी गई। अब मरीज पूरी तरह से स्वास्थ्यलाभ कर चुकी हैं और सामान्य जिंदगी बिता रही हैं। 

इस मामले की जानकारी देते हुए, डॉ ठाकुर ने कहा, “हैड एवं नैक कैंसर सर्जन तथा स्पेश्यलिस्ट ओंको-रीकंस्ट्रक्टिव सर्जन ऐसे मामलों में सर्वश्रेष्ठ मेडिकल परिणाम सुनिश्चित करता है जिसमें पूरी तरह से ट्यूमर को निकालना, समुचित तरीके से रीकंस्ट्रक्शन और उपचार के दौरान तथा बाद में हर संभव रीहैबिलिटेशन शामिल है।”
डॉ कुलदीप ठाकुर ने इस तरह के जटिल हैड एवं नैक कैंसर के सर्जिकल मैनेजमेंट का विस्तृत प्रशिक्षण प्राप्त किया हुआ है। वह अब तक रोबोटिक सर्जरी समेत 1,300 से अघिक सफल सर्जरी कर चुके हैं। 


फोर्टिस हेल्‍थकेयर लिमिटेड के बारे में फोर्टिस हैल्‍थकेयर लिमिटेड, जो कि आईएचएच बेरहाड हैल्‍थकेयर कंपनी है, भारत में अग्रणी एकीकृत स्‍वास्‍थ्‍य सेवा प्रदाता है। यह देश के सबसे बड़े स्‍वास्‍थ्‍यसेवा संगठनों में से एक है जिसके तहत् 27 हैल्‍थकेयर सुविधाएं, 4,100+ बिस्‍तरों की सुविधा (ओ एंड एम सुविधाओं समेत) तथा 419 से अधिक डायग्‍नॉस्टिक केंद्र (संयुक्‍त उपक्रम सहित) हैं। भारत के अलावा, संयुक्‍त अरब अमीरात (यूएई) तथा नेपाल एवं श्रीलंका में भी फोर्टिस के परिचालन है। कंपनी भारत में बीएसई लिमिटेड तथा नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज (एनएसई) पर सूचीबद्ध है। यह अपनी ग्‍लोबल पेरेंट कंपनी आईएचएच से प्रेरित है तथा मरीज़ों की विश्‍वस्‍तरीय देखभाल एवं क्‍लीनिकल उत्‍कृष्‍टता के उनके ऊंचे मानकों से प्रेरणा लेती है। फोर्टिस के पास 23,000 कर्मचारी (एसबारएल समेत) हैं जो दुनिया में सर्वाधिक भरोसेमंद हैल्‍थकेयर नेटवर्क के तौर पर कंपनी की साख बनाने में लगातार योगदान देते हैं। फोर्टिस के पास क्‍लीनिक्‍स से लेकर क्‍वाटरनरी केयर सुविधाओं समेत संपूर्ण एकीकृत स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाएं उपलब्‍ध हैं।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!