यूरोप जाने का सपना बना मौत का सफर, भीषण सड़क हादसे में 11 अफगान नागरिकों की  गई जान (Video)

Edited By Updated: 22 Dec, 2025 12:15 PM

11 afghan nationals dead in nokundi road accident afghan migrants

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में नोकिन्डी के पास पिकअप वाहन और तेल टैंकर की टक्कर में 11 अफगान नागरिकों की मौत हो गई, जबकि 9 घायल हुए। सभी मृतक अवैध रूप से ईरान के रास्ते यूरोप जाने की कोशिश कर रहे

Peshawar: पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के चागई जिले में नोकिन्डी क्षेत्र के पास हुए एक भीषण सड़क हादसे में 11 अफगान नागरिकों की मौत हो गई, जबकि 9 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा तब हुआ जब एक पिकअप वाहन की तेल टैंकर से आमने-सामने टक्कर हो गई। डॉन अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, मृतक अफगान नागरिक ईरान के रास्ते अवैध रूप से यूरोप जाने की कोशिश कर रहे थे और इसके लिए एक संगठित मानव तस्करी नेटवर्क की मदद ली जा रही थी। सभी यात्री एक ईरान निर्मित ‘जम्याद’ पिकअप वाहन में सवार थे, जिसमें कुल 21 अफगान नागरिक मौजूद थे।

 

چاغی: نوکنڈی کے قریب پک اپ گاڑی اور آئل ٹینکر میں حادثہ، 11 افراد جاں بحق اور 9 زخمی ہو گئے۔زخمیوں اور جاں بحق افراد کو نوکنڈی ہسپتال منتقل کر دیا گیا تھا، ہسپتال حکام
زخمیوں اور جاں بحق افراد کا تعلق افغانستان سے تھا، گاڑی کے ڈرائیور کا تعلق تفتان سے تھا، ایس پی چاغی pic.twitter.com/BzahE8INQc — Daily Khabardar Quetta (@KhabardarDaily) December 21, 2025

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह वाहन तस्करों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले एक सामान्य रास्ते से पाकिस्तान में दाखिल हुआ था। हादसा देर रात उस समय हुआ जब पिकअप नोकिन्डी से लगभग 35 किलोमीटर दूर एक सुनसान कच्चे इलाके में पहुंची और सामने से आ रहे तेल टैंकर से टकरा गई।टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि 11 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 9 लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलने के बाद स्थानीय लोग और बचाव दल मौके पर पहुंचे और मलबे से शवों को बाहर निकाला। नोकिन्डी अस्पताल के मेडिकल ऑफिसर डॉ. नादिर खान ने पुष्टि की कि “अस्पताल में 11 शव और 9 घायल लाए गए थे। घायलों का इलाज किया गया है और फिलहाल सभी की हालत स्थिर है।”पुलिस ने बताया कि हादसे में मारे गए और घायल हुए सभी लोग, चालक को छोड़कर, अफगान नागरिक थे। पिकअप चालक खुदानज़र, जो तफ्तान का निवासी था, उसकी भी मौके पर ही मौत हो गई।

 

चागई जिले के पुलिस अधीक्षक मोहम्मद शरीफ ने बताया कि कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद चालक का शव तफ्तान भेज दिया गया, जबकि मृत अफगान नागरिकों के शव और घायलों को अफगान सीमा अधिकारियों के माध्यम से अफगानिस्तान भेज दिया गया।प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार को हादसे की मुख्य वजह माना जा रहा है। पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है। यह हादसा एक बार फिर पाक-ईरान सीमा से सटे इलाकों में खतरनाक सड़क यात्रा और अवैध प्रवासन के जोखिमों को उजागर करता है, जहां इस तरह के घातक हादसे लगातार सामने आ रहे हैं। इस बीच, बलूचिस्तान के बोलन और सिबी इलाकों में अलग-अलग सड़क हादसों में दो और लोगों की मौत की खबर है। बोलन पास क्षेत्र में एक ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे दोनों सवारों की मौके पर ही जान चली गई।
 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!