Edited By Tanuja,Updated: 27 Aug, 2025 01:59 PM

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के पास बुधवार तड़के एक बड़ा सड़क हादसा हुआ, जिसमें कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई और 27 लोग गंभीर रूप से घायल हो ...
International Desk: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के पास बुधवार तड़के एक बड़ा सड़क हादसा हुआ, जिसमें कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई और 27 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह दुर्घटना काबुल के अरघंडी इलाके में हुई। सरकारी प्रवक्ता अब्दुल मतीन कानी ने बताया कि यह बस दक्षिणी अफगानिस्तान के प्रांतों हेलमंद और कंधार से यात्रियों को लेकर काबुल आ रही थी।
तड़के करीब सुबह 4 बजे यह बस अरघंडी इलाके में अचानक पलट गई। प्रवक्ता ने पुष्टि की कि हादसे का मुख्य कारण ड्राइवर की लापरवाही और तेज रफ्तार था। बस में क्षमता से अधिक यात्री भी सवार थे। हादसे के बाद बस पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्टों के मुताबिक, अफगानिस्तान में हर साल **हजारों लोग सड़क दुर्घटनाओं में मारे जाते हैं और यह समस्या लगातार गंभीर होती जा रही है।
अफगानिस्तान में सड़क हादसे आम हैं। इसके पीछे कई कारण माने जाते हैं:
- सड़क सुरक्षा के कड़े नियमों का अभाव
- वाहनों की खराब स्थिति
- चालक की लापरवाही
- खराब और खतरनाक सड़कें
- स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंचने में कठिनाई
-
तालिबान सरकार के सामने यह एक बड़ी चुनौती है। लगातार हो रहे हादसे न केवल लोगों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाते हैं, बल्कि यह स्वास्थ्य सेवाओं और आपातकालीन प्रतिक्रिया तंत्र की कमजोरियों को भी उजागर करते हैं।