नहीं सुधरेगा पाकिस्तानः सीमा पर फिर की एयरस्ट्राइक ! 3 अफगान क्रिकेटरों की मौत, ACB ने आगामी सीरीज से नाम लिया वापस

Edited By Updated: 18 Oct, 2025 01:11 PM

3 afghan cricketers among 8 dead in pakistani airstrike near border

पाकिस्तान की एयरस्ट्राइक में पक्तिका प्रांत में तीन अफगान क्रिकेटर (कबीीर, सिबघतुल्लाह, हारून) और पांच अन्य नागरिक मारे गए। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने आगामी Tri-Nation T20I Series से नाम वापस लिया। कप्तान राशिद खान ने हमले को “अनैतिक और...

International Desk: अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने पुष्टि की कि पाकिस्तान की एयरस्ट्राइक में पक्तिका प्रांत में कम से कम तीन अफगान क्रिकेटर मारे गए। पीड़ित खिलाड़ी कबीीर, सिबघतुल्लाह और हारून हैं। इस हमले में पांच अन्य नागरिक भी मारे गए। खिलाड़ी उरगुन से शराना (पाकिस्तान सीमा के पास) गए थे ताकि एक मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच में भाग ले सकें। घर लौटने के बाद उनकी सभा पर एयरस्ट्राइक हुई। ACB ने इसे देश के खेल समुदाय के लिए भारी क्षति बताया और शोक व्यक्त किया।

 

इस त्रासदी के सम्मान में ACB ने आगामी Tri-Nation T20I Series, जिसमें पाकिस्तान भी हिस्सा ले रहा था, से नाम वापस लेने का निर्णय लिया। अफगानिस्तान T20 टीम के कप्तान राशिद खान ने हमले की कड़ी निंदा की और ACB के निर्णय का समर्थन किया। राशिद खान ने कहा कि यह हमला "अनैतिक और क्रूर" है और इसके चलते मासूम नागरिकों और क्रिकेटरों की मौत मानवाधिकारों का गंभीर उल्लंघन है। उन्होंने कहा कि "राष्ट्रीय प्रतिष्ठा सबसे पहले आती है।" पाकिस्तान ने शुक्रवार को पक्तिका प्रांत में कई एयरस्ट्राइक की, जिसके चलते काबुल ने इस सीमा पार हमले को संघर्षविराम उल्लंघन करार दिया।   

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!