रातोंरात गायब हो गई दुबई की एक फर्म, भारतीय निवेशकों को हुआ लाखों का नुकसान

Edited By Updated: 23 Aug, 2025 12:29 AM

a dubai firm disappeared overnight indian investors lost millions

यूएई में एक और कथित निवेश घोटाले ने सैकड़ों प्रवासी निवेशकों को चौंका दिया है। दुबई के प्रतिष्ठित बिजनेस बे इलाके में स्थित एक ब्रोकरेज फर्म 'गल्फ फर्स्ट कमर्शियल ब्रोकर्स' (Gulf First Commercial Brokers) अचानक रहस्यमय तरीके से गायब हो गई है।

इंटरनेशनल डेस्कः यूएई में एक और कथित निवेश घोटाले ने सैकड़ों प्रवासी निवेशकों को चौंका दिया है। दुबई के प्रतिष्ठित बिजनेस बे इलाके में स्थित एक ब्रोकरेज फर्म 'गल्फ फर्स्ट कमर्शियल ब्रोकर्स' (Gulf First Commercial Brokers) अचानक रहस्यमय तरीके से गायब हो गई है। यह कंपनी अपने साथ निवेशकों के लाखों दिरहम (हजारों डॉलर) लेकर भी लापता हो गई है।

अब, जहां कभी यह कंपनी संचालित होती थी कैपिटल गोल्डन टावर के सुइट 302 और 305  वहां अब केवल धूल, एक बाल्टी, पोछा और एक काला कचरा बैग बाकी है।

कंपनी का अचानक बंद होना

'गल्फ फर्स्ट' के लगभग 40 कर्मचारी इस कार्यालय में कार्यरत थे, जिनका मुख्य काम संभावित निवेशकों को कॉल कर फॉरेक्स (विदेशी मुद्रा) ट्रेडिंग में निवेश के लिए प्रेरित करना था। कुछ हफ्ते पहले तक, यह कार्यालय पूरी तरह सक्रिय था, लेकिन अब दोनों सुइट खाली हैं। फ़ोन लाइनें काट दी गई हैं, वेबसाइट और सोशल मीडिया अकाउंट्स निष्क्रिय हो गए हैं और कोई भी कंपनी प्रतिनिधि उपलब्ध नहीं है।

कैपिटल गोल्डन टावर के एक सुरक्षा गार्ड ने खलीज टाइम्स को बताया: “उन्होंने अचानक ऑफिस खाली कर दिया, चाबियाँ लौटा दीं और साफ-सफाई कर के चले गए जैसे उन्हें कहीं भागना हो। अब रोज़ कई लोग आते हैं और कंपनी के बारे में पूछते हैं।”

प्रवासी भारतीय निवेशकों को भारी नुकसान

इस कथित घोटाले का सबसे बड़ा असर प्रवासी भारतीयों पर पड़ा है, जिन्होंने कंपनी की बातों में आकर बड़ी राशि का निवेश किया था। केरल से संबंध रखने वाले दो भाई, मोहम्मद और फयाज़ पोयल, गल्फ फर्स्ट के माध्यम से $75,000 (करीब 2.75 लाख AED) का निवेश कर चुके थे।

फयाज़ ने कहा: “मैं खुद यहां दुबई आया, जवाब ढूंढ़ने। लेकिन ऑफिस खाली है, कोई नहीं है। हमने हर नंबर पर कॉल की, कोई जवाब नहीं मिला। ऐसा लगता है जैसे यह कंपनी कभी अस्तित्व में ही नहीं थी।”

किस तरह करते थे निवेशकों को आकर्षित?

बताया जा रहा है कि कंपनी खुद को एक 'कमर्शियल ब्रोकरेज' फर्म के रूप में पेश करती थी, जो विदेशी मुद्रा और अंतरराष्ट्रीय निवेश स्कीमों में बड़ा मुनाफा दिलाने का दावा करती थी। उन्होंने वादा किया था कि निवेश पर तेज़ और सुनिश्चित रिटर्न मिलेगा, जिससे कई लोग लालच में आ गए। यह भी बताया गया है कि कंपनी ने प्रोफेशनल वेबसाइट, वैध-looking ऑफिस सेटअप, लाइसेंस और ट्रेडिंग डैशबोर्ड्स का इस्तेमाल कर भरोसा बनाया था।

अभी तक कोई आधिकारिक शिकायत नहीं

अब तक इस कंपनी की ओर से किसी भी सरकारी प्राधिकरण को कोई नोटिस या बंद होने की जानकारी नहीं दी गई है। न ही यह स्पष्ट है कि क्या कंपनी यूएई में लाइसेंस प्राप्त थी। खलीज टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, कुछ निवेशकों ने अब दुबई पुलिस और संबंधित अधिकारियों से संपर्क करना शुरू कर दिया है, लेकिन किसी भी आधिकारिक जांच की पुष्टि फिलहाल नहीं हुई है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!