कुत्ते और शेर के बीच ऐसी दोस्ती देखकर याद आ जाएगी जय-वीरू जोड़ी (video)

Edited By Updated: 10 Oct, 2018 04:50 PM

a video featuring friendship of lion and dog going viral on social media

क्या आपने कभी सोचा है कि शेर और कुत्ते के बीच भी ऐसी दोस्ती हो सकती है जिसे देखकर आप शोले के जय-वीरू क्या दुनिया भर की दोस्ती की कहानियां भूल जाएंगे। जी हां, यूट्यूब पर कई बार देखे और शेयर किए जा चुके कुत्ते और शेर की दोस्ती

इंटरनैशनल डेस्कः  क्या आपने कभी सोचा है कि शेर और कुत्ते के बीच भी ऐसी दोस्ती हो सकती है जिसे देखकर आप शोले के जय-वीरू क्या दुनिया भर की दोस्ती की कहानियां भूल जाएंगे। जी हां, यूट्यूब पर कई बार देखे और शेयर किए जा चुके कुत्ते और शेर की दोस्ती के इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। वीडियो में दोनों ऐसे एक-दूसरे के साथ दोनों खेल रहे हैं जैसे शोले में जय-वीरू एक दूसरे के बिना जी नहीं सकते।

वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे शेर पत्थर की मेजनुमा बनी संरचना पर टहल रहा है वहीं कुत्ता उसके पास से बार-बार निकल रहा ह। दोनों एक दूसरे को दोस्ती भरी निगाहों से देखते रहते हैं फिर कुछ देर में शेर नीच उतरता है और कुत्ते के साथ यूं लिपटकर खेलने लगता है कि जैसे वर्षों बाद बिछड़े यार मिले हों कुत्ता भी शेर के साथ पूरी दोस्ती निभाते हुए खूब मजे लेता है। वीडियो को  लोग सोशल मीडिया पर खूब शेयर कर रहे हैं। शेर और कुत्ते की दोस्ती के इस वीडियो को देखने के बाद वाकई जय-वीरू की दोस्ती भूल जाएंगे।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!