Edited By Tanuja,Updated: 29 Nov, 2025 07:12 PM

नेपाल के पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लैंडिंग के दौरान बुद्धा एयरलाइंस के विमान से एक पक्षी टकरा गया। विमान काठमांडू से पोखरा आ रहा था। बर्ड हिट के बावजूद पायलट ने सुरक्षित लैंडिंग कराई और सभी यात्री सुरक्षित रहे। जांच में प्रोपेलर ब्लेड में...
Kathmandu: नेपाल में पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शनिवार को उतरते समय एक निजी एयरलाइन के विमान से एक पक्षी टकरा गया। हालांकि, हवाई अड्डा सूत्रों के अनुसार, सभी यात्री और चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं।
हवाई अड्डा प्राधिकरण के एक अधिकारी ने बताया कि काठमांडू से पोखरा जा रहा बुद्धा एयरलाइंस का 9एन एओसी विमान अपराह्न 3.45 बजे उतरते समय एक पक्षी से टकरा गया। घटना के बाद, एक तकनीकी टीम ने विमान की सुरक्षा जांच की। अधिकारी ने बताया कि घटना में विमान का प्रोपेलर ब्लेड थोड़ा क्षतिग्रस्त हो गया।