अल्बानिया के PM का Shocking ऐलानः दुनिया की पहली AI मंत्री प्रग्नेंट, 83 'बच्चों' को देंगी जन्म !

Edited By Updated: 27 Oct, 2025 04:11 PM

albania pm s bizarre announcement ai minister pregnant with 83 children

अल्बानिया के प्रधानमंत्री एडी रामा ने घोषणा की कि देश की AI मंत्री ‘डिएला’ 83 ‘डिजिटल बच्चों’ को जन्म देगी — यानी 83 AI असिस्टेंट्स, जो सांसदों को संसद में सहायता देंगे। यह पहल सरकारी कार्यों में पारदर्शिता लाने और AI तकनीक को शासन से जोड़ने का...

International Desk: अल्बानिया के प्रधानमंत्री एडी रामा ने बर्लिन में आयोजित ग्लोबल डायलॉग सम्मेलन में एक चौंकाने वाली घोषणा की कि दुनिया की पहली आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मंत्री ‘डिएला’ अब ‘गर्भवती’ हैं और जल्द ही 83 डिजिटल बच्चों को जन्म देंगी। लेकिन ये “बच्चे” असल में इंसान नहीं बल्कि 83 नए AI असिस्टेंट हैं, जो सत्ताधारी सोशलिस्ट पार्टी के हर सांसद की मदद के लिए बनाए जा रहे हैं।

 

‘डिएला’, जिसका मतलब अल्बानियाई भाषा में “सूर्य” होता है, को पिछले महीने अल्बानिया की पहली AI मंत्री के रूप में नियुक्त किया गया था। उसका उद्देश्य सरकार की पब्लिक टेंडर प्रणाली को पारदर्शी और भ्रष्टाचार-मुक्त बनाना है। अब प्रधानमंत्री रामा ने बताया कि “डिएला के 83 बच्चे” हर सांसद को संसद सत्रों की रिकॉर्डिंग, चर्चाओं की जानकारी और काउंटर अटैक की रणनीति सुझाने में मदद करेंगे। इन सभी AI असिस्टेंट्स को 2026 के अंत तक सक्रिय किया जाएगा और इनमें “डिएला” का पूरा ज्ञान और एल्गोरिदम ट्रांसफर होगा।

 

प्रधानमंत्री ने मज़ाकिया लहजे में कहा-“अगर कोई सांसद कॉफी पीने चला जाए, तो उसका AI बच्चा उसे बताएगा कि उसकी गैरहाजिरी में क्या कहा गया और किस पर जवाब देना है।” ‘डिएला’ को हाल ही में भ्रष्टाचार खत्म करने और सरकारी खरीद प्रणाली में पारदर्शिता लाने की जिम्मेदारी दी गई है। वह नागरिकों और व्यवसायों को सरकारी दस्तावेज प्राप्त करने में भी मदद कर रही है। अल्बानिया की यह अनोखी पहल दुनियाभर में AI के सरकारी उपयोग का नया अध्याय खोल रही है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!