बाप रे गजब का टोपीबाज आदमी! प्रेग्नेंट पत्नी को झूठ बोलकर थाईलैंड में Girlfriend संग मनाता रहा रंगरलियां, होटल में पहुंचे रिश्तेदार तो जो सामने...

Edited By Updated: 11 Dec, 2025 11:21 AM

a malaysian man had to pay a heavy price for lying to his pregnant wife

मलेशिया के एक व्यक्ति को अपनी गर्भवती पत्नी से झूठ बोलना बहुत भारी पड़ गया। यह कहानी इन दिनों सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही है जिसने लोगों को हैरान भी कर दिया है और गुस्सा भी दिलाया है। दरअसल यह व्यक्ति अपनी पत्नी (जो जल्द ही चौथे बच्चे की...

इंटरनेशनल डेस्क। मलेशिया के एक व्यक्ति को अपनी गर्भवती पत्नी से झूठ बोलना बहुत भारी पड़ गया। यह कहानी इन दिनों सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही है जिसने लोगों को हैरान भी कर दिया है और गुस्सा भी दिलाया है। दरअसल यह व्यक्ति अपनी पत्नी (जो जल्द ही चौथे बच्चे की माँ बनने वाली है) को यह कहकर गया था कि वह काम के सिलसिले में सहकर्मियों के साथ थाईलैंड के हाट याई जा रहा है। पत्नी ने पति पर भरोसा किया और उसे जाने दिया।

बाढ़ में फंसा, पत्नी ने मांगी मदद

हाट याई (Hat Yai) में भीषण बाढ़ आई और इस दौरान जब पति से ठीक से संपर्क नहीं हो पाया तो पत्नी बेहद परेशान हो गई। मदद के लिए पत्नी ने सोशल मीडिया पर @psmommyhannah नाम की एक महिला से संपर्क किया जो बाढ़ बचाव की जानकारी साझा कर रही थी। पत्नी को लगा कि उसका पति सचमुच फंस गया है। पत्नी द्वारा बताए गए होटल का नाम और जानकारी लेकर @psmommyhannah ने अपने रिश्तेदारों से होटल में जाकर उस व्यक्ति को खोजने के लिए कहा।

रिश्तेदार पहुंचे तो हुआ धोखा

जब पत्नी के रिश्तेदार होटल पहुंचे तो वहां का सच बिल्कुल अलग निकला जिसने सबको दंग कर दिया। पता चला कि वह व्यक्ति जिस "सहकर्मी" का नाम अपनी पत्नी को बताता था वह वास्तव में एक महिला थी और पिछले चार दिनों से वही महिला उसके साथ होटल का कमरा साझा कर रही थी। यह खुलासा खुद @psmommyhannah ने किया। उन्होंने बताया कि पत्नी को इस धोखे (Betrayal) के बारे में कुछ भी पता नहीं था।

 

यह भी पढ़ें: रेपुटेड MBA, खूबसूरत पत्नी, महंगे ब्रांड्स के कपड़े और महंगी घड़ी सबकुछ था! लेकिन अपनाया ऐसा रास्ता जिसने...

 

शक न होने की वजह 

महिला ने बताया कि पत्नी को कोई शक इसलिए नहीं हुआ क्योंकि पति लगातार उससे संपर्क में रहता था और सब कुछ सामान्य दिखाता था।

'गजब टोपीबाज' कहकर भड़के यूज़र्स

सोशल मीडिया पर यह मामला वायरल होते ही यूज़र्स ने गुस्से भरी प्रतिक्रियाएं देना शुरू कर दीं:

 

यह भी पढ़ें: Goa club fire tragedy: मुख्य आरोपी सौरभ और गौरव लूथरा थाईलैंड से गिरफ्तार, भारत लाने की तैयारी तेज़

 

एक यूज़र ने लिखा, "बाप रे गजब टोपीबाज आदमी है ये तो।"

दूसरे ने टिप्पणी की, "ऐसे लोगों की वजह से पूरी मर्द जात बदनाम हो रही है।"

इस कहानी को एक चेतावनी के तौर पर साझा किया गया है कि भरोसा करने से पहले सतर्क रहना कितना ज़रूरी है

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!