उत्तर कोरिया का एजैंट ऑस्ट्रेलिया में गिरफ्तार,  इरादे थे खतरनाक

Edited By Punjab Kesari,Updated: 17 Dec, 2017 11:59 AM

australia arrests man accused of rying to sell missile parts for n korea

ऑस्ट्रेलियाई पुलिस ने उत्तर कोरिया के एक खतरनाक एजैंट को गिरफ्तार किया है जो मिसाइल के कलपुर्जे और कोयले की कालाबाजारी करने की फिराक में था। ऑस्ट्रेलयाई संघीय पुलिस के सहायक आयुक्त नील गॉगन ने बताया...

मेलबर्नः ऑस्ट्रेलियाई पुलिस ने उत्तर कोरिया के एक खतरनाक एजैंट को गिरफ्तार किया है जो मिसाइल के कलपुर्जे और कोयले की कालाबाजारी करने की फिराक में था। ऑस्ट्रेलयाई संघीय पुलिस के सहायक आयुक्त नील गॉगन ने बताया कि आरोपी चान हान चोई (59) कोरियाई मूल का नागरिक है और वह 30 वर्ष से अधिक समय से ऑस्ट्रेलिया में रह रहा है।
PunjabKesari
उसे सिडनी के उपनगर ईस्टवुड से कल गिरफ्तार किया गया और आज अदालत में पेश किया जाएगा। उन्हाेंने बताया कि यह व्यक्ति उत्तर कोरिया का वफादार एजेंट था और उसे लगता था कि वह देश हित में ऐसा कर रहा है। आरोपी पर  बैलिस्टिक मिसाइल में इस्तेमाल किए जाने वाले पुरजों सहित अन्य चीजों की बिक्री के लिए प्योंगयांग के पक्ष में दलाली करने का मामला दर्ज किया गया है। ऑस्ट्रेलियाई पुलिस ने बताया कि आरोपी ने दलाली के लिए एन्क्रिप्टेड संचार का इस्तेमाल किया और जनसंहार वाले हथियारों की आपूर्ति पर बातचीत भी की।

पुलिस ने बताया कि यह व्यक्ति अंतर्राष्ट्रीय कंपनियों में मिसाइलों, पुर्जे और विशेष चीजों की बिक्री का प्रबंध कर प्योंगयांग के लिए करोड़ों डॉलर जुटा रहा था। वह देश से कोयला इंडोनेशिया और वियतनाम पंहुचाने की कोशिश भी कर रहा था। यह पहला व्यक्ति है जिसपर ऑस्ट्रेलिया के ‘वेपंस ऑफ मास डिस्ट्रिक्शन एक्ट’ के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसमें अधिकतम 10 साल तक की कैद हो सकती है। 
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!