बोइंग के CEO की वजह से हुए 737 मैक्स के दोनों विमान हादसे, मारे गए 346 मासूम लोग

Edited By Tanuja,Updated: 31 Oct, 2019 11:53 AM

boeing ceo knew about pilot s warnings before second crash

बोइंग के 737 मैक्स के 2 विमान हादसों के मामले में बेहद चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। जानकारी के अनुसार बोइंग के CEO की वजह से दोनों....

लॉस एंजलिसः बोइंग के 737 मैक्स के 2 विमान हादसों के मामले में बेहद चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। जानकारी के अनुसार बोइंग के CEO की वजह से दोनों हादसे हुए औऱ 346 मासूम लोग मारे गए। न्यूयार्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक बोइंग के कार्यकारी अधिकारी (CEO ) डेनिस मुइलेनबर्ग मंगलवार को अमेरिका की एक संसदीय समिति के समक्ष पेश हुए। उन्होंने पहली बार माना कि हादसे से पहले ही एक पायलट ने मैक्स विमान में गड़बड़ी के प्रति आगाह किया था।  मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अगर बोइंग के CEO पायल की चेतावनी को सीरियसली ले लेते तो हादसे न होते।

PunjabKesari

दरअसल, बोइंग अपने 737 मैक्स विमानों को लेकर विवादों में है। दो हादसों के बाद दुनियाभर में इन विमानों का संचालन बंद है। पहला मैक्स विमान हादसा गत वर्ष 29 अक्टूबर को इंडोनेशिया में हुआ था, जबकि दूसरा विमान गत दस मार्च को इथोपिया में दुर्घटनाग्रस्त हुआ था। इन दोनों हादसों में 346 लोगों की जान गई थी। इंडोनेशिया में लायन एयर के विमान हादसे की बरसी वाले दिन अमेरिकी संसद के ऊपरी सदन सीनेट की एक समिति के समक्ष पेश हुए मुइलेनबर्ग को तीखे सवालों का सामना करना पड़ा। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘अगर हम सब कुछ जानते तो हमारा निर्णय अलग हो सकता था।’

PunjabKesari

मुइलेनबर्ग ने यह माना कि दूसरे हादसे से पहले एक पायलट ने विमान की खामियों को लेकर चिंता जताई थी। इस स्वीकारोक्ति के बाद यह सवाल पूछा गया कि इथोपिया में गत 10 मार्च को हुए विमान हादसे पहले बोइंग ने निर्णायक कदम क्यों नहीं उठाए? सुनवाई के दौरान कॉमर्स मामलों की समिति के सदस्यों ने हादसों को लेकर बोइंग के रवैये की तीखी आलोचना भी की। इस पर मुइलेनबर्ग ने कहा, ‘कंपनी से गलती हुई और सुरक्षा पर ज्यादा ध्यान केंद्रित करेंगे।’

PunjabKesari

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!