जासूसी की दुनिया में ऐतिहासिक कदमः जेम्स बॉन्ड की एजेंसी MI6 को पहली बार मिली महिला बॉस

Edited By Updated: 18 Jun, 2025 05:14 PM

britain s mi6 spy agency gets its first female chief

ब्रिटेन की विदेशी खुफिया एजेंसी MI6 (जिसे "जेम्स बॉन्ड की एजेंसी" भी कहा जाता है) को पहली बार एक महिला प्रमुख मिली है।  प्रधानमंत्री कीयर स्टार्मर  ने घोषणा की कि  ब्लैज़ मेट्रवेली ...

London: ब्रिटेन की विदेशी खुफिया एजेंसी MI6 (जिसे "जेम्स बॉन्ड की एजेंसी" भी कहा जाता है) को पहली बार एक महिला प्रमुख मिली है।  प्रधानमंत्री कीयर स्टार्मर  ने घोषणा की कि  ब्लैज़ मेट्रवेली (Blaise Metreweli) को MI6 का नया प्रमुख नियुक्त किया गया है।वो रिचर्ड मूर  की जगह लेंगी, जो पिछले 5 वर्षों  से MI6 के प्रमुख थे। मूर एक पूर्व डिप्लोमैट हैं और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के छात्र रह चुके हैं। ब्लैज़ मेट्रवेली की नियुक्ति ब्रिटेन की जासूसी दुनिया में एक ऐतिहासिक मोड़  है। MI6 जैसी संस्था को पहली बार महिला नेतृत्व मिलेगा, जो तकनीक और आधुनिक खतरों से निपटने में अग्रणी भूमिका निभाएंगी। 


कौन हैं ब्लैज़ मेट्रवेली?
 47 साल की ब्लैज़ फिलहाल MI6 की टेक्नोलॉजी और इनोवेशन डायरेक्टर  हैं।  उन्हें 'Q' कहा जा सकता है, जो जेम्स बॉन्ड फिल्मों में गैजेट बनाने वाले वैज्ञानिक का नाम होता है। ब्लैज़ एक अनुभवी खुफिया अधिकारी हैं और MI6 की इकलौती सदस्य होंगी जिनका नाम सार्वजनिक किया गया है ।उन्होंने कहा कि “मुझे अपने विभाग की अगुवाई करने का मौका मिलने पर गर्व और सम्मान महसूस हो रहा है।”

   

नियुक्ति ऐतिहासिक क्यों?
 MI6 की स्थापना 1909 में हुई थी, और तब से पहली बार किसी महिला को इसका नेतृत्व सौंपा गया है।  इससे पहले ब्रिटेन की दो अन्य प्रमुख खुफिया एजेंसियों  MI5  (घरेलू सुरक्षा) में महिलाएं प्रमुख रह चुकी हैं:

 स्टेला रिमिंगटन (1992-1996)
 एलाइज़ा मैनिंघम-बुलर  (2002-2007)
 

 ब्रिटेन को किससे खतरा?
प्रधानमंत्री स्टार्मर ने कहा कि आज ब्रिटेन कई तरह के खतरों का सामना कर रहा है, जैसे: दुश्मन देशों के जासूसी जहाज़ों, साइबर हमले जो सरकारी सेवाओं को बाधित करते हैं, खासतौर पर चीन और रूस जैसे देश साइबर हमलों, जासूसी और दुष्प्रभाव फैलाने के प्रयास कर रहे हैं ।विदेश मंत्री डेविड लैमी ने कहा कि  “दुनिया में अस्थिरता बढ़ रही है और सुरक्षा से जुड़ी नई चुनौतियां सामने आ रही हैं। ऐसी स्थिति में ब्लैज़ मेट्रवेली जैसे टेक्नोलॉजी जानकार और अनुभवी अधिकारी के नेतृत्व में ब्रिटेन सुरक्षित रह पाएगा।”
 
 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!